IND vs SA: साउथ अफ्रीका से सीरीज गंवाने का हम पर नहीं होगा कोई असर, भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ये क्या कह दिया?

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. मैच हारते ही भारत सीरीज भी गंवा देगा. इसपर भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अजीब बयान दिया है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. मैच हारते ही भारत सीरीज भी गंवा देगा. इसपर भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अजीब बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja

IND vs SA: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में हार के कगार पर खड़ी है. भारत यह मैच हारता है, तो पिछले एक साल में घर पर टीम इंडिया को दूसरी बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली थी. अब दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.

Advertisment

साउथ अफ्रीका के दिए 549 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 27 रन बनाए हैं. अब पांचने यानी आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 522 रनों की जरूरत है, जिसे चेज करना नामुमकिन सा लग रहा है. हालांकि भारतीय टीम पूरी कोशिश करेगी कि मैच ड्रॉ करवाकर क्लीन स्वीप से बचा जाए. ऐसे में टीम इंडिया पर काफी दबाव है. 

रवींद्र जडेजा ने दी गुवाहाटी टेस्ट पर बयान

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद कहा कि यदि भारत आखिरी दिन बिना जल्द विकेट गंवाए पूरे दिन बल्लेबाजी करने में सफल रहता है, तो यह टीम के लिए जीत के बराबर होगा. 

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने यह भी कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का अगले साल अगस्त में होने श्रीलंका में भारत के अगले टेस्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जडेजा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इसका असर अगली टेस्ट सीरीज पर पड़ेगी, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर कोई भी सीरीज भारत में खासकर हारना नहीं चाहता. उम्मीद है कि मैच के आखिरी दिन हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.

मैच ड्रॉ कराना हमारे लिए जीत- रवींद्र जडेजा

जडेजा ने कहा कि दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराना युवा खिलाड़ी के लिए जीत जैसा होगा. हमे अच्छी बैटिंग करनी होगी खेल को हर सेशन में आगे बढ़ना होगा. अगर पहले सेशन में हम विकेट नहीं गंवाते हैं तो फिर दबाद गेंदबाजों पर आ जाएगा. अगर हम पूरा दिन निकाल देते हैं, तो ये हमारे लिए विन-विन सिंचुएशन होगी. मैच ड्रॉ कराना हमारे लिए जीत होगी. 

यह भी पढ़ें:  Suryakumar Yadav: सूर्या ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ऐलान होते ही कह दी ये बात

ind-vs-sa Ravindra Jadeja
Advertisment