Ravi Shastri, Rahul Dravid( Photo Credit : Social Media)
Ravi Shastri On Rahul Dravid Coaching: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ बीते 16 महीने से टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनके कोचिंग अब तक टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर पाई है. भारत ने दो एशिया कप को अपने हाथ से गंवाया है. इसके अलावा पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान आया है. उन्होंने द्रविड़ का बचाव किया है. शास्त्री ने राहुल द्रविड़ पर बात करते हुए कहा मेरे कार्यकाल में भारत दो बार एशिया कप को अपने नाम किया, लेकिन ये किसी को याद नहीं है.
'उन्हें थोड़ा समय दो'
मीडिया से बात करते हुए रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, 'टाइम तो लगता है. मुझे भी टाइम लगा था, लेकिन राहुल द्रविड़ के पास एक फायदा है कि वो NCA में भी थे, जहां वो ए टीम के साथ और अब वो यहां हैं. उनको खिलाड़ियों और सिस्टम के साथ काफी अनुभव है, लेकिन उन्हें वक़्त दो.'
'हमने दो बार जीता है, लेकिन इस बारे में कोई बात ही नहीं करता'
बता दें कि राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट इस इस साल भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप तक ही है. हालांकि, उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे भी बढ़ सकता है. इस पर शास्त्री ने कहा, 'देखिए अपने देश में पब्लिक मेमोरी बहुत शॉर्ट है. जीतना है तो जीतना है. हमारे कार्यकाल में हम दो एशिया कप (Asia Cup) जीते, लेकिन किसी को याद नहीं है. क्या किसी ने एशिया कप की बात की? हमने दो बार जीता है, लेकिन इस बारे में कोई बात ही नहीं करता है. लेकिन जब हम एशिया कप हार जाते हैं, तो फिर एशिया कप. इसलिए मैं कह रहा हूं कि कोशिश होनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले हार्दिक की बढ़ी टेंशन, शुरुआती मैच मिस करेगा साउथ अफ्रीका का ये स्टार खिलाड़ी
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'हर कोई जीतना चहाता है लेकिन जरूरी है अपना बेस्ट देना और देखना कि क्या होता है. कभी-कभी आप अपना बेस्ट नहीं देते हैं फिर भी आप जीतते हैं, लेकिन आपको वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने के लिए बहुत लकी होने की ज़रूरत है. बहुत कम ही टीमों ने अच्छा न खेलकर भी वर्ल्ड कप जीता है.'