/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/01/ravi-30.jpg)
Ravi Shastri( Photo Credit : google search)
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारत के बीच 5 मैचों की द्वीपक्षीय सीरीज 9 जून से शुरू होने जा रही है. इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और अपने समय के क्रिकेट दिग्गज रवि शास्त्री ने कहा है कि टी-20 फॉर्मेट में बाइलेट्रल सीरीज यानी द्वीपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए. एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टी-20 फॉर्मेट में सिर्फ वर्ल्ड कप होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लास्ट टी-20 सीरीज इससे पहले कब हुई, ये भी याद रखना मुश्किल है. ऐसे में सबसे बेहतर तरीका यही है कि फुटबॉल की तरह ही टी-20 क्रिकेट में व्यवस्था बनाई जाए. टी-20 क्रिकेट में सिर्फ वर्ल्ड कप हो.
इसे भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और जोस बटलर संग ये क्या कर रहीं धनश्री, देखिए वीडियो
साथ ही रवि शास्त्री ने कहा है कि फ्रेंचाइजी टीमों को इससे ज्यादा अवसर मिलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में एक साल में दो आईपीएल या इस तरह के टूर्नामेंट दिखाई दे सकते हैं. रवि शास्त्री की तरह कुछ दिन पहले आकाश चोपड़ा भी यह बात कह चुके हैं कि एक साल में दो बार आईपीएल होते हुए दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि रवि शास्त्री ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में पांच मैचों की द्वीपक्षीय टी-20 सीरीज खेलने आने वाली है. रवि शास्त्री ने टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में भी कहा कि हो सकता है हर दो साल में वर्ल्ड कप होना चाहिए.
बता दें कि पिछले वर्ष ही रवि शास्त्री का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हुआ है. उनके बाद राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया गया है.