IND vs ENG: रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन प्लेयर्स को किया शामिल

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. अब भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की प्लेइंग 11 की भविष्यवाणी की है.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. अब भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की प्लेइंग 11 की भविष्यवाणी की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs England Playing 11

IND vs ENG: रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग 11 (Image Source- Social Media )

Ravi Shastri Predicts India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच भी खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला. भारतीय टीम इस सीरीज में पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहती है, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर हो रही है.

Advertisment

अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की प्रिडिक्शन की है. उन्होंने अपनी टीम में नितीश कुमार रेड्डी और कुलदीप यादव को स्थान नहीं दिया है.

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल करें ओपनिंग

ICC के एक शो पर चर्चा करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करने के लिए कहा है. उन्होंने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 2021 के इंग्लैंड दौरे पर भी लॉर्ड्स मैदान पर शतक लगाया था. वहीं नंबर-3 पर रवि शास्त्री ने साई सुदर्शन को रखा, जिन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. 

शुभमन गिल को चौथे नंबर पर दी बल्लेबाजी करने की सलाह

विराट कोहली की टेस्ट से संन्यास के बाद नंबर-4 की पोजिशन खाली हो गया है. ऐसे में रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को नंबर चार पर रखा है. हालांकि गिल ने अब तक टेस्ट में सिर्फ नंबर-3 पर खेले हैं. वहीं रवि शास्त्री ने पांचवे नंबर पर करुण नायर और उसके बाद छठें नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने का सलाह दी है.

इन गेंदबाजों की दी प्लेइंग 11 में जगह

रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 7वां नंबर पर रखा है. इसके अलावा तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग 11 में जगह दी है. जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इन दोनों गेंदबाजों का प्लेइंग 11 में रखा है. वहीं तीसरे मुख्य तेज गेंदबाज के लिए उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुनने की बात कही.

रवि शास्त्री के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली ने लंदन वाले घर में टीम इंडिया के प्लेयर्स को दी डिनर पार्टी, सिराज-गिल और पंत जैसे खिलाड़ी पहुंचे

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: CSK इन 3 युवा खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 में करना चाहेगी रिटेन, 2 ने बल्ले तो एक ने गेंद से मचाया तहलका

sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-england Shubman Gill ravi shastri ind vs eng playing 11 India playing-11 vs england
      
Advertisment