टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री में अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को नए मुकाम तक पहुंचाया है लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी उनकी उम्र क्या है. टीम इंडिया के लिए खेल चुके रवि शस्त्री की उम्र 120 साल बताई जा रही है और उनकी जन्म की तारीख 27 मई 1900 बताई गई है. तो क्या अगर रवि शास्त्री 120 साल के हो गए हैं तो ऐसे में उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए. अरे घबराए नहीं शास्त्री 120 के नहीं हुए हैं. ऐसी गूगल पर जानकारी दी गई है. अगर आप गूगल पर रवि शास्त्री को सर्च करेंगे तो उनके बायो में उनकी आयु जो है 120 ही दिखाई जा रही है. असल में रवि शास्त्री 58 साल के हैं और उनका जन्म 27 मई 1962 में हुआ था. रवि शास्त्री को 11 जुलाई 2017 में टीम इंडिया का हेड कोच चुना गया था जिसके बाद उन्हें क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट की कमांड सौंपी गई. इससे पहले रवि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे चुके हैं.
रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट खेले हैं और 150 वनडे में हिस्सा लिया है. कोचिंग अनुभव की बात की जाए तो रवि ने साल 2014 से 2016 तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे थे. इससे पहले रवि शास्त्री को साल 2007 में बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का मैनेजर बनाकर भेजा गया था. इसके अलावा रवि शास्त्री ICC क्रिकेट कमेटी के मेंबर साल 2009 से 16 तक रहे हैं. जबकि 1995 से लेकर 2017 क्रिकेट कमेंट्री भी कर चुके हैं. टीम इंडिया के साथ रवि शस्त्री का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उम्मीद करते हैं उनका कार्यकाल आगे भी बढ़ता रहा.
ये भी पड़ें: IPL 2021 Auction: 100, 200, 500 नहीं इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, तेंदुलकर का भी नाम
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जब टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने बिना बड़े खिलाड़ियों के 2-1 से सीरीज जीती थी, उसके बाद क्रॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रवि शास्त्री भावुक हुए थे. खैर, गूगल पर रवि शस्त्री की जानकारी गलत दी जा रहा है जबकि उन्हें इस वक्त रिटायर होने की बिल्कुल जरुरत नहीं है. टीम इंडिया की जीत के बाद भी रवि शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों की ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए दिखाई दिए थे.
HIGHLIGHTS
- 120 साल के कैसे हुए रवि शास्त्री
- गूगल पर सर्च करने पर क्या आ रहा है?
- 2017 से टीम इंडिया के साथ जुड़े रवि शास्त्री
Source : Sports Desk