/newsnation/media/media_files/2026/01/22/sarfaraz-khan-and-shubman-gill-2026-01-22-18-25-30.jpg)
Sarfaraz Khan and Shubman Gill Photograph: (ANI)
Ranji Trophy: आज से रणजी ट्रॉफी 2026 की शुरुआत हो गई है. आज कई मैच अलग-अलग टीमों के बीच खेले गए हैं. इन मैचों में भारत के कुछ स्टार खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लोप साबित हुए हैं. तो आइए आज किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया. इस बारे में जानते हैं.
सरफराज खान ने खेली तूफानी पारी
आज हैदराबाद और मुंबई के बीच ग्रुप डी का मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बैटिंग करने के लिए कहा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 87 ओवर में 4 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं.
टीम के लिए सरफाज खान ने शानदाप पारी खेली. सरफराज ने 164 बॉल में 11 चौके और 5 छक्कों के साथ 142 रन बना लिए हैं. वो अभी नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं और दूसरे दिन अपने खेल की शुरुआत करेंगे. उनके अलावा टीम के लिए सिदेश लाड ने 104 रनों की पारी खेली.
🚨 SARFARAZ KHAN - 142*(164) DURING DAY 1 STUMPS vs HYDERABAD IN RANJI TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2026
- He is making big statements in all formats in Domestics. pic.twitter.com/IzjaYztJC2
शुभमन गिल हुए फ्लोप, 0 पर लौटे पवेलियन
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आज फ्लोप साबित हुए और 0 पर पवेलियन लौट गए. ग्रप बी में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सौराष्ट पहली पारी में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. पंजाब की टीम इसके जवाब में 139 पर ढेर हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र 3 विकेट पर 24 रन बना चुकी है. गिल से आज अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो फ्लोप साबित हुए.
During today’s Ranji match, Shubman Gill was actually not out. It was clearly bat first, but since there is no DRS in domestic matches, he was given out. BCCI, if you can’t provide DRS or even a proper live stream, then don’t conduct tournaments like this. pic.twitter.com/0LEZFFANgd
— MARCUS (@MARCUS907935) January 22, 2026
जलल सक्सेना ने रचा इतिहास
भारत के स्पिन गेंदबाज जलज सक्सेना ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. आज महाराष्ट्र और गोवा के बीच ग्रुप बी का मुकाबला खेला गया. इस मैच में जलल ने 34 ओवर में 79 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
🚨 JALAJ SAXENA COMPLETED 500 WICKETS IN FIRST CLASS CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2026
- One of the finest ever in Indian domestic Cricket 🇮🇳 pic.twitter.com/as2ng3NI0f
इस मैच में गोवा पहली पारी में 209 पर ऑलआउट हो गई और महाराष्ट्र ने दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन बिना कोई विकेट खोए हुए बना लिए हैं. अब कल यानी 23 जनवरी को ये सभी टीमें दूसरे दिन का खेल खेलेंगी.
ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज को मिली कप्तानी, जानिए किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us