VIDEO : बाबर आजम से शादी करना चाहते हैं रमीज रजा, खुद LIVE मैच में जताई इच्छा

Ramiz Raja Prapose Babar Azam : बाबर आजम के चाहने वालों की कमी नहीं हैं, मगर उन्हीं के देश के पूर्व क्रिकेटर रमीज रजा तो भई उनसे शादी तक करना चाहते हैं... यहां जानिए आखिर ये पूरा मामला क्या है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ramiz Raja Prapose Babar Azam

Ramiz Raja Prapose Babar Azam( Photo Credit : Social Media)

Ramiz Raja Prapose Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की फैन फॉलोइंग काफी है. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. मगर, लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे बाबर आज को किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व पाक क्रिकेटर रमीज रजा ने LIVE मैच के दौरान प्रपोज कर दिया है. जी हां, सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये बिलकुल सच है मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे रमीज ने कहा कि वह बार से प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं...

Advertisment

Ramiz Raja ने क्यों किया बाबर को प्रपोज

लंका प्रीमियर लीग के 10वें मैच के दौरान जब बाबर आजम मैदान पर शतक की ओर बढ़ रहे थे, तब कमेंट्री बॉक्स में रमीज रजा मौजूद थे. लेकिन, तभी रमीज रजा ने बाबर आजम को लेकर अपने प्यार का इजहार कर दिया. उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि, Babar Azam के अंदर क्लास है, वो काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और उनसे शादी करना चाहता हूं. रमीज राजा की आवाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन सुनने वाला व्यक्ति अपने कानों पर यकीन नहीं कर पा रहा है... भले ही रमीज राजा ने ये बात मजाक में कही है, मगर फैंस इसके खूब मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बाबर आजम से छीनी जाएगी पाकिस्तान टीम की कप्तानी? PCB चीफ ने किया साफ

Babar Azam के फैन हैं रमीज रजा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व अध्यक्ष रमीज रजा, बाबर आजम को काफी पसंद करते हैं. जब वह PCB अध्यक्ष थे, तब उन्होंने बाबर की कप्तानी का काफी सपोर्ट किया था. मगर, इस बार रमीज इमोशंस में बहकर बाबर के लिए कुछ ज्यादा ही प्यार लुटा बैठे हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं. 

Source : Sports Desk

बाबर आजम रमीज रजा Ramiz Raja Ramiz Raja Prapose Babar Azam रमीज रजा ने बाबर आजम को किया प्रपोज Babar Azam Viral Video Ramiz Raja video
      
Advertisment