बाबर आजम से छीनी जाएगी पाकिस्तान टीम की कप्तानी? PCB चीफ ने किया साफ

Babar Azam Can Be Removed From The Captaincy : क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी बाबर आजम से छीन ली जाएगी? अगर आपके मन में भी ये सवाल आया है, तो यहां इसका जवाब जान लीजिए...

Babar Azam Can Be Removed From The Captaincy : क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी बाबर आजम से छीन ली जाएगी? अगर आपके मन में भी ये सवाल आया है, तो यहां इसका जवाब जान लीजिए...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Babar Azam can be removed from the captaincy

Babar Azam can be removed from the captaincy( Photo Credit : Social Media)

Babar Azam Can Be Removed From The Captaincy : बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है? पाक टीम के हारने पर कई बार ये सवाल सामने आता है, मगर अब पाकिस्तान के चीफ जका अशरफ ने इसपर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि ना तो बाबर को कप्तानी से हटाया जाने वाला है और ना ही पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव होंगे. चूंकि, उनके मुताबिक टीम प्रदर्शन कर रही है और खिताबी जीत की दावेदारी पेश करेगी. 

Advertisment

Babar Azam बने रहेंगे कप्तान?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी अक्सर सवाल के कटघरे में रहती है. लेकिन अब जका अशरफ ने साफ कर दिया है कि आगामी वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप के लिए कप्तानी और कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं होगा. क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, जका ने कहा है कि, "मेरा तो मानना है कि ये टीम प्रदर्शन कर रही है और हमें उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए. फिलहाल, कोचिंग स्टाफ या प्लेयर को चेंज करने के बारे में अब तक हमने कुछ सोचा नहीं है. हमने अपनी तकनीकी समिति के साथ इस पर चर्चा कर चुके हैं. हम उन्हें टाइम देंगे, क्योंकि एशिया कप और वर्ल्ड कप काफी करीब आ चुका है. हम एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो एशिया कप और वर्ल्ड कप में कड़ी चुनौती पेश कर सके. मैं चाहता हूं कि हमारी टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप जीते, क्योंकि वो हमारे पूरे मुल्क के लिए फक्र की बात होगी."

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : BCCI के सामने झुकी PCB, वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान टीम

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप के खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम भारत जाएगी, जहां वह वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेगी. हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पाक, इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत जाएगी.

Source : Sports Desk

पीसीबी Babar Azam can be removed from the captaincy Babar azam यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 PCB zaka-ashraf पाकिस्तान टीम कैप्टन जका अशरफ
Advertisment