/newsnation/media/media_files/2025/09/06/rajat-patidar-2025-09-06-12-24-55.jpg)
दलीप ट्रॉफी में जमकर बोला रजत पाटीदार का बल्ला, शानदार बल्लेबाजी करते हुए ठोके 77 रन Photograph: (X)
वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल चल रहा है. तीसरे दिन का खेल जारी है. सेंट्रल जोन वेस्ट जोन के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 80 रनों से पीछे है. पहला सत्र समाप्त हो चुका है. सेंट्रल जोन के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने लाजवाब बैटिंग की. उन्होंने 77 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौकों की झड़ी लगा दी. धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने उनकी पारी का अंत किया.
रजत पाटीदार ने खेली शानदार पारी
भारतीय टीम के खिलाड़ी रजत पाटीदार इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हैं. वह वेस्ट जोन के खिलाफ सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया. पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अच्छी बैटिंग करते हुए 77 रन जड़े. उनकी ये पारी 84 गेंदों पर आई. पाटीदार ने इस पारी में एक दो नहीं बल्कि 14 चौके लगााए.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 91.66 का रहा. उन्होंने शुभम शर्मा (96) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की मैराथन पार्टनरशिप की. वेस्ट जोन के गेंदबाज धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने उनकी पारी का अंत किया. जिन्होंने अपनी एक बेहतरी गेंद पर रजत पाटीदार को क्लीन बोल्ड कर दिया.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'जितने अच्छे खिलाड़ी उतने ही अच्छे इंसान' रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
ऐसा है दूसरे सेमीफाइनल का हाल
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 184 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में सेंट्रल जोन की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है.
उन्होंने 5 विकेट पर 358 रन बना लिए थे. 103 ओवरों का खेल हो चुका है. उपेंद्र यादव और हर्ष यादव क्रीज पर जमे हुए हैं. उपेंद्र ने 61 गेंदों पर 26 और हर्ष दुबे ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Rajat Patidar 51 runs in 62 balls (9x4, 0x6) Central Zone 234/2 #WZvCZ#DuleepTrophy#SF2 Scorecard:https://t.co/785jSUcd2Z
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2025
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्क्वॉड में अचानक हुआ बदलाव, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री