/newsnation/media/media_files/2025/08/29/rajat-patidar-2025-08-29-09-48-25.jpg)
रजत पाटीदार के अलावा इन धुरंधरों ने दलीप ट्रॉफी के पहले दिन किया शानदार प्रदर्शन Photograph: (X)
दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आगाज हो चुका है. बीते 28 अगस्त को सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन व नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच मैच शुरू हुआ. पहले दिन स्टंप्स के समय सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी.
दूसरे दिन का खेल चल रहा है. सेंट्रल जोन की ओर से दानिश मालेवार व रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़ा. वहीं नॉर्थ जोन के लिए आयुष बदोनी व कन्हैया वधावन के बल्ले से बेहतरीन पारियां निकलीं. साथ ही ईस्ट जोन की तरफ से मनीषी ने शानदार गेंदबाजी की.
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन मैच
सेंट्रल जोन के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट जोन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई सेंट्रल जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर आयुष पांडे 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें आकाश चौधरी ने पवेलियन भेजा. टीम के दूसरे ओपनर आयर्न जुयाल ने 60 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी 100 गेंदों पर आई. जिसमें आठ चौके शामिल रहे. उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा.
दानिश मालेवार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा. वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं रजत पाटीदार के बल्ले से 125 रनों की पारी निकली. सेंट्रल जोन ने समाचार लिखे जाने तक 82 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 455 रन बना लिए थे. नॉर्थ ईस्ट जोन की गेंदबाजी पर नजर डालें तो आकाश चौधरी के अलावा फेरोइजाम जोतिन ने एक विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, यहां देखें लिस्ट
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन मैच
नॉर्थ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई नॉर्थ जोन ने 80 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे. आयुष बदोनी ने 60 गेंदों पर 63 रन जड़े. कन्हैया वधावन 106 बॉल पर 52 रन बनाकर नॉट आउट हैं. ईस्ट जोन के लिए मनीषी ने 3 विकेट झटके.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Danish Malewar 202 runs in 220 balls (36x4, 1x6) Central Zone 436/2 #CZvNEZ#DuleepTrophy#QF2 Scorecard:https://t.co/0fuMtGPlvz
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 29, 2025
ये भी पढ़ें: जेसन रॉय ने स्टीव स्मिथ का ऐसा जबरदस्त कैच लपका, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल