rajasthan royals bowling coach lasith malinga joins mumbai indians( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 : आईपीएल 2024 को शुरू होने में काफी वक्त है, लेकिन सभी फेंचाइजियों ने तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं. कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है कि उनके तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) टीम का साथ छोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं खबरों की मानें, तो मलिंगा अपकमिंग सीजन में मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं.
Lasith Malinga छोड़ेंगे राजस्थान का साथ
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया था. उनके कार्यकाल में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और लंबे वक्त बाद साल 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था. लेकिन अब रिपोर्ट्स के जरिए खबर सामने आ रही है कि मलिंगा राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने वाले हैं और बतौर बॉलिंग कोच मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि, अब तक दोनों ही फ्रेंचाइजियों की तरफ से इन रिपोर्ट्स को कन्फर्म नहीं किया गया है. बता दें, मुंबई के साथ पिछले 9 सालों से शेन बॉन्ड बतौर बॉलिंग कोच काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, उनके कॉन्ट्रैक्ट पर MI अभी भी समीक्षा कर सकती है.
🚨 After being a part of Rajasthan Royals' coaching staff for two seasons, Lasith Malinga will now join Mumbai Indians as their fast-bowling coach
He will replace Shane Bond, who had held that position for the past nine seasons 👉 https://t.co/PkoNtAHNsPpic.twitter.com/HALNKOFT3c
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 19, 2023
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में LSG का हिस्सा नहीं होंगे गौतम गंभीर ! असली वजह आई सामने
2 साल बाद मुंबई के खेमे में लौटेंगे Lasith Malinga
IPL 2008 से लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग के करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पूरे आईपीएल करियर के दौरान मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व ही किया. हालांकि, IPL 2021 में उन्होंने रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े थे. उनकी कोचिंग में फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा की मलिंगा का बाहर होना, राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 122 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 19.80 के औसत से 170 विकेट चटकाए. ऐसे में ड्रेसिंग रूम में उनके होने से युवा खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिलता है.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us