logo-image

IPL 2024 में LSG का हिस्सा नहीं होंगे गौतम गंभीर ! असली वजह आई सामने

Gautam Gambhir Will Take Break From IPL : आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स के खेमे में नजर नहीं आएंगे. दरअसल, वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए आईपीएल से ब्रेक ले सकते हैं.

Updated on: 19 Aug 2023, 01:41 PM

नई दिल्ली:

Gautam Gambhir Take Break From IPL : लखनऊ सुपर जाइंट्स ने IPL 2022 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना पहला हेड कोच बनाया. मगर, पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि गौतम फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने वाले हैं. हालांकि, अब इस मामले पर एक नई अपडेट सामने आई है, जिसे सुनकर यकीनन लखनऊ सुपर जाइंट्स के फैंस को राहत मिलेगी. बात कुछ ऐसी है कि गंभीर टीम का साथ नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि वो एक Indian Premier League से ब्रेक लेने के बारे में सोच रहे हैं...

ब्रेक ले सकते हैं Gautam Gambhir

गौतम गंभीर के अंडर में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने पिछले 2 सीजनों में लगातार प्लेऑफ तक का सफर तय किया है. मगर, पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि IPL 2024 में गंभीर टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह फ्रेंचाइजी से अलग हो रहे हैं. लेकिन अब पता चला है कि गंभीर LSG से अलग नहीं हो रहे हैं, बल्कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वह अपने राजनीतिक करियर पर फोकस करने के लिए IPL से ब्रेक ले सकते हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, 'हां, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के कारण अगले आईपीएल से ब्रेक ले सकते हैं. लेकिन वह किसी दूसरी टीम से नहीं जुड़ने वाले हैं और ना ही वह फ्रेंचाइजी को छोड़ रहे हैं. वह अपना पूरा फोकस 2024 लोकसभा चुनाव पर लगाना चाहते हैं. गौतम गंभीर दिल्ली में BJP का एक बड़ा चेहरा हैं और ऐसी कई जगह हैं, जहां उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इसलिए वह अगले साल इलेक्शन में एक्टिव रहेंगे और IPL को प्रॉपर टाइम नहीं दे पाएंगे. '

ये भी पढ़ें : 'BCCI की कमाई पर पलते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स', शोएब अख्तर का बड़ा बयान

बताते चलें, IPL 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गौतम गंभीर को मेंटॉर के रूप में टीम के साथ जोड़ा था. उनके अंडर में टीम ने कंसिस्टेंट प्रदर्शन किया और लगातार 2 साल प्लेऑफ मुकाबले खेले. भले ही अभी तक टीम खिताबी जीत ना दर्ज कर पाई हो, लेकिन उसने अपने कंसिस्टेंट प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.