Advertisment

राहुल द्रविड़ बोले, जब वे छोटे थे, तब इस बात का किया अनुभव 

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा तय हो गया है. इसके लिए शेड्यूल जारी हो गया है और टीम का भी ऐलान हो गया है. भारतीय टीम अपने बड़े खिलाड़ियों के बगैर ही श्रीलंका दौरे पर जाएगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
rahul dravid

rahul dravid ( Photo Credit : ians)

Advertisment

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा तय हो गया है. इसके लिए शेड्यूल जारी हो गया है और टीम का भी ऐलान हो गया है. भारतीय टीम अपने बड़े खिलाड़ियों के बगैर ही श्रीलंका दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, वहीं पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक राहुल द्रविड़ इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच होंगे. इस बीच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि इंडिया ए दौरों पर सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले. राहुल द्रविड़ ने द क्रिकेट मंथली से कहा कि मैंने खिलाड़ियों से कहा था कि अगर तुम मेरे साथ इंडिया ए दौरे पर जाओगे तो वहां से बिना मैच खेले नहीं लौटोगे. उन्होंने कहा कि जब छोटा था तो मैंने अनुभव किया था, इंडिया ए दौरे पर ले जाया जाता था लेकिन खेलने का अवसर नहीं मिलना अजीब था. जब आप अच्छा कर रहे हैं इसके बाद आपको वहां जाकर खुद को साबित करने का मौका नहीं मिले यह अच्छा नहीं होता.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका दौरा: टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को कमान, भुवनेश्वर उपकप्तान

करीब 48 साल के हो चुके राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में 13288 रन और वनडे में 10889 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि वह अंडर-19 के मैचों में टीम में पांच से छह बदलाव करने की कोशिश करते हैं. राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऐसा करना आसान नहीं होता इसलिए आपको दोबारा मौका मिले इसकी गारंटी नहीं होती है. आपको कहना पड़ता है कि यह सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी है जिनके साथ हमें खेलना है. राहुल द्रविड़ को युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के लिए फिट रखने का श्रेय जाता है. उन्होंने कहा कि भारत में इस खेल को लेकर जुनून ज्यादा है. ऐसे में युवाओं को उच्च स्तर पर जाकर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अच्छी ट्रेनिंग और सुविधा की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : WTC Final से पहले पूरी टीम इंडिया मैदान पर उतरी, ट्रेनिंग शुरू 

राहुल द्रविड़ ने कहा कि बीच में या सड़क पर खेलने से कोई क्रिकेटर नहीं बनता. यह आपको ऐसा बनाता है जैसे आप इस खेल से प्यार करते हों. हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी थे जो इस खेल को पसंद करते थे. द्रविड़ ने कहा कि जब तक आप खिलाड़ी को मैटिंग विकेट या टर्फ विकेट उपलब्ध नहीं कराएंगे और अच्छी कोचिंग नहीं देंगे तो कोई भी अच्छा क्रिकेटर नहीं बन पाएगा. हमें फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के लोगों को देखना पड़ता था, लेकिन हमें क्या मिला. जिम में ज्यादा वक्त बिताने की जरूरत नहीं है. इससे शरीर स्टीफ हो जाता है. बस आपको गेंदबाजी करनी है और दौड़ लगानी है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Rahul Dravid Team India ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment