/newsnation/media/media_files/2026/01/11/rahul-dravid-net-worth-birthday-special-2026-01-11-08-14-01.jpg)
Rahul Dravid Net Worth birthday special
Rahul Dravid Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ आज 11 जनवरी को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. द्रविड़ एक कमाल के क्रिकेटर के साथ-साथ शानदार कोच भी रहे. उनके कार्यकाल में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की थी. हालांकि, उसके बाद उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया. अब आइए द्रविड़ के जन्मदिन के मौके पर उनकी नेट वर्थ और कुल कमाई पर नजर डालते हैं.
कहां-कहां से कमाई करते हैं Rahul Dravid?
टीम इंडिया में कभी द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के पास कमाई के कई जरिए रहे. उन्होंने कोचिंग से अच्छी-खासी कमाई की. इसके अलावा एडवरटाइजमेंट और इनवेस्टमेंट्स से काफी कमाई करते हैं. द्रविड़ ने रीबॉक, पेप्सी, कैस्ट्रॉल, जिलेट, प्यूमा, एचडीएफसी लाइफ जैसे प्रमुख ब्रांड्स के विज्ञापन किए हैं, जिससे उन्होंने काफी कमाई की. हालांकि, गौर करने वाली बात है कि मौजूदा समय में द्रविड़ की कमाई का मुख्य जरिया एडवरटाइजमेंट और उनकी इनवेन्सटमेंट्स हैं.
ಹುಟ್ಟು ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು ಜ್ಯಾಮಿ! ❤️🎂🥳
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 11, 2026
Our first Royal Challenger. Our first leader. Forever our Bengaluru boy. 🫡🇮🇳
Wishing a very happy birthday to one of Indian cricket’s finest, a true icon of the game, and the former #TeamIndia head coach, Rahul Dravid. 🥳🎉#PlayBold… pic.twitter.com/kFAWGgRA3p
कोचिंग से भी की कमाई
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राहुल द्रविड़ लगातार कोचिंग की भूमिका में नजर आए. उन्होंने टीम इंडिया में भी बतौर हेड कोच काम किया और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. बीसीसीआई हेड कोच द्रविड़ को सालाना लगभग 12 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देता था. वहीं, आईपीएल में भी उन्होंने कोचिंग दी है. आईपीएल 2025 में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. रिपोर्ट्स की मानें तो वहां उन्हें 5 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिल रहे थे.
कितनी है राहुल द्रविड़ की नेटवर्थ?
भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की नेटवर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज की नेटवर्थ 320 करोड़ रुपये है.
Built as 𝕋𝕙𝕖 𝕎𝕒𝕝𝕝 at the crease,
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 11, 2026
to build 𝕘𝕖𝕟𝕖𝕣𝕒𝕥𝕚𝕠𝕟𝕤 𝕠𝕗 𝕔𝕣𝕚𝕔𝕜𝕖𝕥𝕖𝕣𝕤 💛🇮🇳
Super Birthday, Rahul Dravid
Your legacy is still unbreakable 💪 #SuperBirthday#WhistlePodupic.twitter.com/fPBSCy8qXi
Rahul Dravid ने आंकड़े
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 13288 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े. 344 वनडे मैच खेले, जिसमें 39.16 के औसत से 10889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले. राहुल द्रविड़ भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय रहे. उन्होंने भारत के लिए 1996 से 2012 के बीच 509 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 45.41 के औसत से 24208 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 48 शतक और 146 अर्धशतक बनाए.
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच? इस ऐप पर FREE में देख सकेंगे पूरा मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us