आर. अश्विन (ravichandran ashwin) IPL इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने, जानें वजह

अश्विन (Ashwin) के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भी रिटायर्ड आउट (Retired out) शब्द ट्रेंड (Social media trend) करने लगा है.

अश्विन (Ashwin) के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भी रिटायर्ड आउट (Retired out) शब्द ट्रेंड (Social media trend) करने लगा है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
R. Ashwin

R. Ashwin ( Photo Credit : Twitter)

Ravichandaran ashwin retired out : आर. अश्विन (ravichandaran ashwin) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow super giansts) के बीच मैच के दौरान इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया. आर. अश्विन (ravichandaran ashwin) रिटायर्ड आउट (retired out) होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी (Icc) के नियमों के मुताबिक, टी20 (T20) मैच के दौरान बल्लेबाज को 'रिटायर आउट' (Retired out) किया जा सकता है. अंपायर (umpire) को रिटायर लेने का कारण बताना होगा. एक बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान किसी भी समय रिटायर ले सकता है जब गेंद पर किसी तरह का कोई रन नहीं बना हो. ऐसा आईसीसी के 25.4.1 कानून में कहा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : इस धाकड़ बल्लेबाज ने बांधे अनुज रावत (Anuj rawat) के तारीफों के पुल, बताया भविष्य का स्टार

अश्विन (Ashwin) के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भी रिटायर्ड आउट (Retired out) शब्द ट्रेंड (Social media trend) करने लगा है. इसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप (Ian bishop) ने ट्वीट (tweet) करते हुए कहा कि यह एक शानदार T-20 टैक्टिक्स है. 21वीं शताब्दी में टी-20 फॉर्मेट हमें बता रहा है कि हम गेम को किस अंदाज में सोच और उसे बदल सकते हैं. शिमरॉन हेटमायर (shimron hetmyer) ने पारी के बाद ब्रेक के दौरान बताया कि उन्हें अश्विन के इस फैसले के बारे में कोई आइडिया नहीं था. उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि अश्विन दौड़कर मैदान से बाहर जा रहे हैं. शिमरॉन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) की ओर से शानदार अर्धशतक लगाया जिसके बाद टीम ने 6 विकेट पर 165 रन का स्कोर किया. 

क्या होता है रिटायर्ड आउट

रिटायर्ड आउट एक समझदारी या चतुराई भरा फैसला है. रिटायर्ड आउट होने के बाद बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता. वहीं रिटायर्ड हर्ट होने के बाद वह टीम को जरूरत पड़ने पर दोबारा बैटिंग करने आ सकता है. 

 

 

Breaking news ipl-2022 indian premier league Ravichandran Ashwin रविचंद्रन अश्विन sports ne Indian Premier League 2022 राजस्थान बनाम लखनऊ रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड आउट क्या होता है रिटायर्ड आउट what is retired out ravichandaran ashwin retired out ipl t20
      
Advertisment