/newsnation/media/media_files/2025/12/06/quinton-de-kock-made-century-against-india-at-vizag-in-80-balls-2025-12-06-15-49-32.jpg)
quinton de kock made century against india at vizag in 80 balls
Quinton De Kock Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वाईजैक में तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया. जहां, अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शतक लगा दिया है. क्विंटन के शतक की बदौलत अफ्रीकी टीम मजबूत स्थिति में आ पहुंची है. डी कॉक ने इस शतक के साथ ही कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है और उनका नाम एक खास एलीट लिस्ट में शामिल हो गया है.
क्विंटन डी कॉक ने लगाया शतक
भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ओपनिंग करने आए क्विंटन डी कॉक और रयान रिकेल्टन. रिकेल्टन तो बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए, जबकि स्टार बल्लेबाज डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया. डी कॉक ने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 6 चक्के निकले. डी कॉक अपने इस शतक को बड़े स्कोर में तब्दील करते, उससे पहले ही प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 106 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
A sublime century! 💯
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 6, 2025
Quinton de Kock shines in the series decider with a masterful innings. 👏🇿🇦
A perfect blend of power, precision, and skill! 🏏🔥 pic.twitter.com/JsN0lYdAAY
कुमार संगकारा की कर ली बराबरी
भारत के खिलाफ वाईजैक में क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आया शतक उनके वनडे करियर का 23वां शतक है. आंकड़ों पर गौर करें, तो डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 161 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.56 के औसत और 96.69 की स्ट्राइक रेट से 7123 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं.
23 ODI शतक लगाने वाले संगकारा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. अब डी कॉक ने भी इनकी बराबरी कर ली है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शे होप का नाम आता है, जिन्होंने 19 वनडे शतक लगाए हैं.
विराट कोहली ने भी शतक को सराहा
VIRAT KOHLI CLAPPING FOR DE KOCK ❤️ pic.twitter.com/xPqI7Q416N
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए आजमाया टोटका, तीसरे ODI में किया ये काम, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us