Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत पर छूटने के बाद सपना गिल ने 11 धाराओं में दर्ज कराया केस

गौरतलब है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ बीते दिनों विवादों में घिर गए थे. मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में उनका सपना गिल और उनके दोस्तों के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ था.

author-image
Roshni Singh
New Update
1

Prithvi Shaw, Sapna Gill Selfies Controversy( Photo Credit : News Nation)

Prithvi Shaw Selfies Controversy: टीम इंडिया के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और भोजपुरी एक्ट्रेस सपना गिल के साथ सेल्फी विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है. हाल में टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सपना गिल का मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, इस हाथापाई के बाद पृथ्वी शॉ के दोस्तों ने ओशीवाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार किया था. अब सपना गिल ने जमानत पर छुटने के बाद पृथ्वी शॉ के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.  सपना गिल ने आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है, पृथ्वी शॉ के अलावा आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश और अन्य लोगों पर केस दर्ज करवाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले कमिंस की वापसी पर संदेह, स्मिथ कर सकते हैं कप्तानी

सपना गिल के एडवोकेट काशिफ अली खान ने पृथ्वी शॉ पर सार्वजनिक तौर पर बदतमीजी का मामला दर्ज करवाया है. वकील अली काशिफ देशमुख के मुताबिक, सपना गिल ने आईपीसी की धारा 34, 120B, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354, 509 के तहत केस दर्ज करवाया है. 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ बीते दिनों विवादों में घिर गए थे. मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में उनका सपना गिल और उनके दोस्तों के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पृथ्वी शॉ का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें सपना गिल के साथ वह हाथापाई करते नजर आए थे. पृथ्वी शॉ के दोस्तों की ओर से पुलिस में सपना गिल और उनके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज की गई थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद 20 फरवरी को स्थानीय अदालत ने सपना गिल को पुलिस कस्टडी में भेज दिया था और बाद में स्थानीय अदालत द्वारा उन्हें जमानत दे दी गई. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जडेजा-अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ सकता है दिग्गज क्रिकेटर

पृथ्वी शॉ लड़ाई सपना गिल पृथ्वी शॉ rithvi shaw police case sapna gill police case prithvi shaw Sapna Gill Prithvi Shaw selfies controversy selfies controversy prithvi shaw vs sapna gill Prithvi Shaw Team India Prithvi Shaw Case Prithvi Shaw age Prithvi Sh
      
Advertisment