IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले कमिंस की वापसी पर संदेह, स्मिथ कर सकते हैं कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपने फैमली में सीरियस स्वास्थ्य समस्या की वजह से स्वदेश लौटे हैं. उनके इंदौर टेस्ट मैच से पहले वापस आने के लेकर संदेह जताया जा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
australia test team

Australia Team( Photo Credit : Social Media)

India vs Australia Indore Test: भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का अबतक बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से पिछड़ रही है. अब तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस के स्वदेश वापस लौटने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि स्टीव स्मिथ को बाकी बचे मैचों के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपने फैमली में सीरियस स्वास्थ्य समस्या की वजह से स्वदेश लौटे हैं. उनके इंदौर टेस्ट मैच से पहले वापस आने के लेकर संदेह जताया जा रहा है. वहीं वनडे सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है. ऐसे में स्टीव स्मिथ को तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के साथ वनडे सीरीज के लिए भी टीम कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जडेजा-अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ सकता है दिग्गज क्रिकेटर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग मामले के बाद स्टीव स्मिथ पर 2 साल के लिए कप्तानी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद साल 2021 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में फिर से कप्तानी करने का मौका मिला था. वहीं पिछले साल दिसंबर में भी स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी. अभी तक बतौर कप्तान स्टीव स्मिथ ने 36 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को 20 में जीत मिली है जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar का बड़ा खुलासा, बॉलीवुड की इस फिल्म में मिला था ऑफर

डेविड वॉर्नर चोटिल होने की वजह से पूरे दौरे से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अब सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह अपनी कोहनी में लगी चोट से रिकवर करने के लिए वापस स्वदेश लौट गए हैं. ऐसे में इंदौर टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम के लिए यह बड़ी मुश्किल सामने आ गई है कि वह किसे उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग के लिए मैदान में भेजेंगे. 

HIGHLIGHTS

  • फैमली में सीरियस स्वास्थ्य समस्या की वजह से स्वदेश लौटे हैं कमिंस
  • डेविड वॉर्नर भी अब सीरीज से हो गए हैं बाहर 
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
steve smith captain in indore test india vs australia 3rd test pat cummins india vs australia IND vs AUS 3rd Test pat cummins indore test indi भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Pat Cummins india vs australia indore test Border Gavaskar Trophy rohit sharma indore test
      
Advertisment