पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) ने T20 में पूरे किए 2000 रन, दिल्ली ने पावरप्ले का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पावरप्ले (Powerplay) में सर्वोच्च स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. दिल्ली कैपिटल्स ने अब IPL मैच के पहले छह ओवरों में सर्वोच्च स्कोर बनाया है. 

author-image
Vijay Shankar
New Update
David Warner and Prithvi shaw

David Warner and Prithvi shaw ( Photo Credit : Espn)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) ने आईपीएल 2022 के इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ T20 में 2,000 रन पूरे किए. अकेले आईपीएल (IPL 2022) में ही उन्होंने 59 मैचों में 1500 रन बनाए हैं. इससे पहले ललित यादव 11 रन देकर 2 विकेट, कुलदीप यादव 24 रन देकर 2 विकेट और अक्षर पटेल 10 रन देकर 2 विकेट लिए. दिल्ली के इस स्पिन तिकड़ी ने पंजाब को 115 रन पर ही ढेर कर दिया. पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 24 और शिखर धवन महज 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कमेंटेटर से लेकर T20 क्रिकेट में फिनिशर तक, ऐसे जिद्दी और जुनूनी हैं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पावरप्ले (Powerplay) में सर्वोच्च स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. दिल्ली कैपिटल्स ने अब IPL मैच के पहले छह ओवरों में सर्वोच्च स्कोर बनाया है. दिल्ली ने इस मैच 6 ओवर में ही 81 रन ठोक डाले. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड वर्ष 2008 में बेंगलुरु में 71/0 था जो उन्होंन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था.

शॉ और वार्नर ने दर्ज किया यह कारनामा

ओपनिंग के लिए बल्लेबाजी करने आए पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) और डेविड वार्नर (David Warner) ने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार चौथी बार अर्धशतकीय साझेदारी की. वार्नर के लिए ऐसा तीसरी बार है जिन्होंने पहले वर्ष 2019 में SRH के लिए जॉनी बेयरस्टो और वर्ष 2017 में शिखर धवन के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी. पहले विकेट के लिए सबसे अधिक अर्धशतकीय साझेदारी (2018 में PBKS के लिए 5 बार) का रिकॉर्ड केएल राहुल (KL Rahul) और क्रिस गेल (Chris gayle) ने बनाया है. 

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शॉ 2000 रन टी 20 david-warner Chris Gayle prithvi shaw completes 2000 runs t20 kl-rahul pbks powerplay record DC powerplay dc Prithvi Shaw पृथ्वी delhi capitals record powerplay prithvi shaw IPL 1500 runs ipl-2022
      
Advertisment