Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों की बात होती है हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स का नाम लिया जाता है लेकिन अब इन सभी को तगड़ी चुनौती देने के लिए टीम एक नई बल्लेबाज की एंट्री हो गई है. नाम है प्रतिका रावल. रावल ने अपने शुरुआती 6 मैच में ही अपने सुनहरे भविष्य का संकेत दे दिया है.
सिर्फ 6 मैच में इतने रन
24 साल की प्रतिका रावल ने भारतीय महिला टीम के लिए अबतक सिर्फ 6 मैच खेले हैं. इतने मैचों में उन्होंने जितने रन बना दिए हैं उतना महिला क्या पुरुष क्रिकेट में भी किसी ने नहीं बनाए हैं. प्रतिका ने ऐसी पहली क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने अपने शुरुआती 6 मैच में 400 या उससे अधिक रन बनाए हैं. 6 वनडे में प्रतिका 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 444 रन बना चुकी हैं.
मंधाना को छोड़ा पीछे
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में प्रतिका ने 154 रन की पारी खेली. ये वनडे में भारतीय महिला टीम के किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली दूसरी सबसे बड़ी पारी थी. पहले नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं जिनका सर्वाधिक स्कोर 171 है. मंधाना का सर्वाधिक स्कोर 136 है. इस तरह टॉप स्कोर के मामले में प्रतिका मंधाना को पीछे छोड़ चुकी हैं.
शेफाली वर्मा के लिए बनी खतरा
खराब फॉर्म की वजह से शेफाली वर्मा को भारतीय महिला टीम से बाहर रखा गया था. उनकी जगह प्रतिका को मौका दिया गया था. प्रतिका भी शेफाली की तरह ओपनर हैं. वे जिस तरह खेल रही हैं वो शेफाली की परेशानी बढ़ाने वाला है. प्रतिका का ये फॉर्म शेफाली की वापसी की राह में रोड़ा है. हालांकि ये भारतीय टीम के लिए अच्छा है. इससे टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उनके प्रदर्शन में सुधार आएगा.
ये भी पढ़ें- खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली फिर पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज के बाद अब इस मंदिर में लगाई हाजिरी
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! BCCI के सूत्र ने दिया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें- IND W IRE W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बना डाला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर