पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए तेज गेंदबाज एम प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है. कृष्णा, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और आल क्रुणाल पंडया को पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है. इन तीनों को इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. कृष्णा ने ट्वीटर पर कहा जब आप अपने देश के लिए खेलने के लिए पहली बार चुने जाने तो यह सपना लगता है. यह एक सपने के सच होने जैसा है. मैं अपनी भूमिका निभाने और टीम की सफलता में योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं. बीसीसीआई का धन्यवाद. शुरू करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: सूर्यकुमार का बड़ा खुलासा, बताया कैसे लगाया पहली गेंद पर छक्का
25 साल के कृष्णा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. उन्होंने हाल ही में विजय हजार ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. भारत को इंग्लैंड के साथ 23 से 28 मार्च तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें फिलहाल इसी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
ये भी पढ़ें: RSWS: प्रज्ञान ओझा ने शेयर की लैजेंड्स के साथ फोटो, लिखा भावुक संदेश
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे लिए भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्किद पांड्या, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर
ये भी पढ़ें: IPL 2021 से पहले चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, राजस्थान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
तीन वनडे मैचों की सीरीज
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में
(Ians के साथ)
HIGHLIGHTS
- प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया
- प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में केकेआर से खेलते हैं
- विजय हजार ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था