/newsnation/media/media_files/2025/10/09/virender-sehwag-2025-10-09-14-53-24.jpg)
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी Photograph: (X)
Team India: इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी बहुत कम खिलाड़ियों ने लगाई है. ये कमाल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बड़े-बड़े धुरंधर शामिल हैं. भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा अभी तक महज दो खिलाड़ी कर पाए हैं.
जिसमें से एक बल्लेबाज ने दो दफा तिहरा शतक जड़ा है. दरअसल हम भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बात कर रहे हैं. जिनके नाम टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा तिहरा शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है.
वीरेंद्र सहवाग के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज
भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग का विश्व क्रिकेट में कद काफी ऊंचा है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर्स में होती है. सहवाग ने अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक लगाए हैं. दोनों बार उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ये कमाल किया है. पहली बार दिग्गज ने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ साल 2004 में किया था.
मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में वीरू ने 375 गेंदों का सामना करके 309 रन ठोके. अपनी मैराथन पारी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 39 चौके व 6 छक्के लगाए. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने 531 मिनट क्रीज पर बिताए. उनका स्ट्राइक रेट 82.40 का रहा. इस मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी.
दूसरी बार सहवाग के बल्ले से ट्रिपल सेंचुरी साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 2008 में चेन्नई के मैदान पर आया था. जब भारत के सलामी बल्लेबाज ने 304 बॉल खेलकर 42 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 319 रन बनाए. उन्होंने ये कमाल की पारी करीब 105 के स्ट्राइक रेट से खेली थी.
ये भी पढ़ें: 'भारत को गौरवान्वित करते रहो', वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने पर इंडिया अंडर-19 की जमकर सराहना की
करुण नायर हैं दूसरे भारतीय खिलाड़ी
भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे और आखिरी प्लेयर करुण नायर हैं. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में पहली पारी के दौरान 381 गेंदों का सामना करके 32 चौकों और 4 छक्कों की सहायता से नाबाद 303 रन बनाए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Want to win everything that we have in the upcoming months: Shubman Gill
— BCCI (@BCCI) October 9, 2025
Captain Shubman Gill speaks about his aspirations after being appointed as the #TeamIndia ODI skipper 🇮🇳🙌#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGillpic.twitter.com/htiVcwXHNd
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह की जान को खतरा? भारतीय खिलाड़ी को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, फिरौती में मांगे 5 करोड़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us