पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम लंबे समय से चर्चा में रही है. पीसीबी जहां अपनी अस्थिरता की वजह से चर्चा में रहता है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना के घेरे में रही है. इन सबके बीच पाकिस्तान के लिए एक बड़ी खबर आई है जो क्रिकेट की दुनिया में उसकी उपस्थिति को मजबूत और दमदार बना रही है.
एशियन क्रिकेट काउंसिल में दबदबा
जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बन जाने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष का पद खाली था. इस पद पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की नियुक्ति हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ये एक बड़ी और अहम खबर है. एशियन क्रिकेट में लंबे समय के बाद उसे एक दमदार पोजिशन हासिल हुई है. बता दें कि जय शाह 2021 से ही इस पद पर थे.
भारत पर क्या होगा असर
एशिया कप 2023 का आयोजक पाकिस्तान था लेकिन तब एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह थे. शाह ने एशिया कप को हाईब्रिड मॉडल में कराने का निर्णय लिया था. कुछ मैच पाकिस्तान तो अधिकांश मैच श्रीलंका में खेले गए थे. एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होना है. भारतीय टीम पहले एशिया कप 2023 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी. ऐसे में देखना होगा कि एशिया कप 2025 जिसका आयोजन भारत में होना है और पाकिस्तान उसका अहम हिस्सा है. उस पर नकवी क्या फैसला लेते हैं. वे पाकिस्तान टीम को भारत आने देंगे या फिर पिछले एशिया कप वाला फॉर्मेट लागू करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए हुई सराहना
मोहसिन नकवी एक पाकिस्तान के एक राजनेता हैं. 2024 में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. उनकी सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में स्टेडियम को तैयार करना और उसका सफल आयोजन करना है. वे इसमें सफल रहे थे. इसके लिए आईसीसी की तरफ से पीसीबी की सराहना हुई थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली आईपीएल में ऐसा करते ही छोड़ देंगे बाबर आजम को पीछे, फिर भी नहीं बन पाएंगे नंबर-1
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सिर्फ 1 विकेट और Bhuvneshwar Kumar के नाम जुड़ जाएगा IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को लगा झटका, निजी कारण से अपने देश लौटा ये घातक तेज गेंदबाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स से हो गई है बड़ी गलती? अब हो रहा होगा पछतावा