/newsnation/media/media_files/2025/06/12/Ags4l9SlxLlpwBKIz8IH.jpg)
Pat Cummins took five wicket haul in wtc finals and leave behind jasprit bumrah Photograph: (Social media)
Pat Cummins Record: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने फाइव विकेट हॉल ले लिया है. कमिंस की रफ्तारभरी गेंदों का सामना करना अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा और कमिंस ने फाइनल मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में फाइव विकेट हॉल ले लिया. इसी के साथ कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पैट कमिंस ने लिया फाइव विकेट हॉल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में फाइव विकेट हॉल लेकर इतिहास रचा. कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले कमिंस पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ना केवल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले मुकाबले में 18.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 28 रन दिए और 6 विकेट चटका लिए. आपको बता दें, ये लॉर्ड्स के मैदान पर किसी कप्तान द्वारा फेंका गया सबसे शानदार स्पेल भी है. उन्होंने वाकई लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक जादुई स्पेल फेंका, जिसके सामने अफ्रीकी टीम 138 के स्कोर पर ही धराशाही हो गई.
🚨 HISTORY BY CAPTAIN PAT CUMMINS AT HOME OF CRICKET 🚨 pic.twitter.com/7GyjOLJWdN
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025
लॉर्ड्स में टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले कप्तान
5/35 और 5/43 - गब्बी एलन बनाम भारत, 1936
6/101 - बॉब विलिस बनाम भारत, 1982
5/69 - डैनियल विटोरी बनाम इंग्लैंड, 2008
5/28 - पैट कमिंस बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025
पैट कमिंस ने छोड़ा जसप्रीत बुमराह को पीछे
इसी के साथ कमिंस WTC 2023-2025 के साइकल में कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह ने 2023-25 साइकल में 15 मैचों में 77 विकेट लिए थे, जबकि अब कमिंस इस मामले में आगे निकल गए हैं और उनके नाम 79 विकेट दर्ज हो गए हैं.
Australia skipper Pat Cummins rips through the Proteas batting with a five-for in the Ultimate Test 🔥#WTC25#SAvAUS ✍️: https://t.co/BZICeC71OJpic.twitter.com/fbyGItEvGh
— ICC (@ICC) June 12, 2025
2023-25 में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
पैट कमिंस - 6
जसप्रीत बुमराह- 5
रविचंद्रन अश्विन - 5
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसे से क्रिकेट जगत हुआ सुन्न, रोहित शर्मा से युसुफ पठान तक सब कर रहे प्रार्थना