अहमदाबाद प्लेन हादसे से क्रिकेट जगत हुआ सुन्न, रोहित शर्मा से युसुफ पठान तक सब कर रहे प्रार्थना

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे से पूरा देश हदल गया है. टेक ऑफ के चंद मिनटों के भीतर ही प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 242 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे से पूरा देश हदल गया है. टेक ऑफ के चंद मिनटों के भीतर ही प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 242 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma shikhar dhawan irfan pathan yusuf pathan reaction on ahmedabad plane crash

rohit sharma shikhar dhawan irfan pathan yusuf pathan reaction on ahmedabad plane crash Photograph: (Social media)

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया है. हादसे की चपेट में आया ये प्लेन अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, मगर 2 मिनट में ही विमान अनियंत्रित हो गया और रिहायशी इलाके में गिरा और ब्लास्ट हो गया. इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे. इस हादसे पर रोहित शर्मा सहित कई क्रिकेटर्स ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा ने जताया दुख

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. उन्होंने लिखा- अहमदाबाद से जो खबर आ रही है वो वाकई दिल दहला देने वाली और तकलीफ देने वाली है. इस हादसे में जान गंवाने वालों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

हार्दिक पांड्या ने भी जताया दुख

हार्दिक पांड्या ने लिखा, "अहमदाबाद में हुए क्रैश के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. जो भी लोग इस घटना से प्रभावित हुए हैं, भगवान उन सभी को इस कठिन समय में ताकत दे."

विराट कोहली ने लगाई स्टोरी

राशिद खान ने किया पोस्ट

राशिद खान ने इस हादसे पर इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए पीढ़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा- आज अहमदाबाद में हुआ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा वाकई दुखी करने वाला है. इस हादसे से पीढ़ित लोग और उनके परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करुंगा कि आपको इस हादसे से उबरने की ताकत मिले. 

इरफान पठान ने किया पोस्ट

इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रैश होने की खबर सुनकर बहुत तकलीफ हुई. मैं विमान में सवार लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं." 

युसुफ पठान पोस्ट

यूसुफ पठान ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- "अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के बारे में सुनकर बहुत आश्चर्य और दुख हुआ. मैं फ्लाइट में सवार सभी लोगों और क्रू मेंबर्स के स्वस्थ रहने की कामना कर रहा हूं."

शिखर धवन का पोस्ट

शिखर धवन ने पोस्ट करते हुए लिखा- मेघानी के निकट हुई दुर्घटना से प्रभावित हर शख्स के प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घटना से पीढ़ित लोगों के परिवार को इस तकलीफ को सहने की ताकत मिले.

पार्थिव पटेल का पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 3 वनडे और 5 T20I मैच खेलने भारत दौरे पर आने वाली है न्यूजीलैंड की टीम, बड़ी अपडेट आई सामने

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Yusuf Pathan इरफान पठान रोहित शर्मा Ahmedabad Plane Crash
      
Advertisment