Ashes Series से बाहर होने के बाद पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान, T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर कही ये बात

AUS vs ENG: एशेज सीरीज के बचे 2 मैचों से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की पहली प्रतिक्रियां सामने आई है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है.

AUS vs ENG: एशेज सीरीज के बचे 2 मैचों से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की पहली प्रतिक्रियां सामने आई है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Pat Cummins

Pat Cummins

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैच पैट कमिंस नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं थे. उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी. हालांकि पैट कमिंस ने तीसरे मैच में वापसी की और शानदार प्रदर्शन भी किया, लेकिन आखिरी के बचे 2 मैच चौथे और पांचवे से कमिंस बाहर हो गए हैं. इसी बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन पैट कमिंस ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया.

Advertisment

पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

पैट कमिंस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन लाइन को दिए अपने बयान में कहा कि मुझे पहले से काफी बेहतर लग रहा है. कुछ हफ्तों पहले ही मैं बैक की चोट से पूरी तरह से ठीक हुआ हूं. ऐसे में लगातार 2 टेस्ट मैच खेलने का रिस्क नहीं ले सकता. अब मैं टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कुछ रेस्ट करना चाहता हूं. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने अपने बयान में कहा था कि पैट कमिंस को लेकर कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए वर्कलोड की वजह यह फैसला लिया गया है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. ऐसे में सभी खिलाड़ी जो चोट से उबर रहे उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली पारी के आधार पर मिली 42 रनों की बढ़त

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 29 और माइकल नेसर ने 35 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की बढ़त मिली है. 

यह भी पढ़ें:  IND W vs SL W: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

Pat Cummins AUS vs ENG
Advertisment