/newsnation/media/media_files/2025/06/12/36dgzybbzXZXUSH1BjQT.jpg)
Pat Cummins complete 300 wickets in test during sa vs aus wtc final Photograph: (Social media)
Pat Cummins Triple Century: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले तो फाइव विकेट हॉल लिया और फिर एक खास तिहरा शतक लगा दिया है. आइए आपको कमिंस के इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
Pat Cummins का तिहरा शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की. कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 6 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसी दौरान कमिंस ने अपना 300वां टेस्ट विकेट भी चटकाया और लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने ये स्पेशल ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर ली है. आपको बता दें, कमिंस 300 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 8वें गेंदबाज बने हैं.
पैट कमिंस ने फेंका कमाल का स्पेल
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इतना ही नहीं वह WTC फाइनल में 6 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले मुकाबले में 18.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 28 रन दिए और 6 विकेट चटका लिए. इसी के साथ ये लॉर्ड्स के मैदान पर किसी कप्तान द्वारा फेंका गया सबसे शानदार स्पेल भी बन गया है.
पैट कमिंस के टेस्ट रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अब तक 68 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22.43 के औसत से 300 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 2.90 की रही है. ना केवल बतौर गेंदबाज कमिंस एक मैच विनर हैं, बल्कि जब भी मौका आता है, तो वह अपनी टीम के लिए अहम रन भी बनाते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 17 के औसत से 1400 से अधिक रन भी बनाए हैं.
Australia skipper Pat Cummins rips through the Proteas batting with a five-for in the Ultimate Test 🔥#WTC25#SAvAUS ✍️: https://t.co/BZICeC71OJpic.twitter.com/fbyGItEvGh
— ICC (@ICC) June 12, 2025
ये भी पढ़ें: Pat Cummins: पैट कमिंस ने छोड़ा जसप्रीत बुमराह को पीछे, इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में 9 बल्लेबाज 90s के स्कोर पर लौटे पवेलियन, नहीं पूरा कर सके शतक, लिस्ट में शामिल 2 कप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us