/newsnation/media/media_files/2025/06/12/c6DsOI0iRcBc23sqvp1i.jpg)
Pat Cummins WTC Final (Image Source- Social Media )
Australia vs South Africa WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. आज मैच का दूसरा दिन है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रनों पर सिमट गई थी. आज दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 138 रन पर ही ढेर हो गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. इस दौरान कमिंस ने एक ऐसा कैप लपका जिसे देख सभी हैरान रह गए.
पैट कमिंस ने मार्को जानसेन का लिया शानदार कैच
पैट कमिंस (Pat Cummins) साउथ अफ्रीका की पहली पारी का 52वां ओवर डालने आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस ने काइल वेरेने 13 रन के निजी स्कोर को LWB आउट किया. इसके बाद कमिंस ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को जानसेन अपनी ही गेंद पर शानदार कैच एंड बोल्ड आउट किया. मार्को जानसेन खाता भी खोल पाए. पैट कमिंस की खतरनाक गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 138 पर समेट दिया और ऑस्ट्रेलिया ने 74 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
🚨 Skipper down! It’s all good though cause he got the wicket… and then he got another one!
— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) June 12, 2025
#WTC2025pic.twitter.com/8zCS6USVpa
Captain Pat Cummins💪
— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) June 12, 2025
#WTC25pic.twitter.com/sgfJFMBMMf
लॉर्ड्स के मैदान पर कमिंस ने रचा इतिहास
पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 6 विकेट हॉल लेकर इतिहास रचा. कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 6 विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC Final में 18.1 ओवर गेंदबाजी में सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट चटका लिए. बता दें, ये लॉर्ड्स के मैदान पर किसी कप्तान द्वारा फेंका गया सबसे शानदार स्पेल भी है. इसके अलावा पैट कमिंस ने अपना 300वां टेस्ट विकेट भी पूरा किया. कमिंस 300 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 8वें गेंदबाज बने हैं.
🚨 HISTORY BY CAPTAIN PAT CUMMINS AT HOME OF CRICKET 🚨 pic.twitter.com/7GyjOLJWdN
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसे से क्रिकेट जगत हुआ सुन्न, रोहित शर्मा से युसुफ पठान तक सब कर रहे प्रार्थना
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 9 बल्लेबाज 90s के स्कोर पर लौटे पवेलियन, नहीं पूरा कर सके शतक, लिस्ट में शामिल 2 कप्तान