/newsnation/media/media_files/2025/10/21/pakistans-first-innings-ended-at-333-runs-shan-masood-saud-shakeel-abdullah-shafique-made-half-century-2025-10-21-12-59-55.jpg)
Pakistans first innings ended at 333 runs shan masood saud shakeel Abdullah Shafique made half century Photograph: (social media)
PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. जहां, पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 333 रन पर ही ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 विकेट चटका लिए.
333 रन पर सिमटी पाकिस्तान की पहली पारी
रावलपिंडी में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम ने 113.4 ओवर बल्लेबाजी की, जहां पूरी टीम ने मिलकर 333 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान पाकिस्तान के लिए 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए.
सबसे पहले अब्दुल्ला शफीक ने 57(146) रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, कप्तान शान मसूद ने 87(176) और सॉद शकील 66(147) रन की पारी खेलकर आुट हुए. वहीं, सलमान अली आगा 45 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इस तरह पहली पारी में पाकिस्तान ने 333 रन बोर्ड पर लगाए.
Lunch, Day 2! 🍛#TheProteas Men head into the break on 9/0 after 3 overs, trailing by 324 runs. 🇿🇦
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2025
A solid start to the reply in Rawalpindi, with plenty to play for in the afternoon session! 🔥 pic.twitter.com/2l7hWgJ3Qv
केशव महाराज ने लिए 7 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 42.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7 विकेट झटक लिए. उनकी गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम घुटने टेकते नजर आई. केशव के अलावा सिमोन हार्मर ने 2 विकेट लिए. वहीं, कगीसो रबाडा एक विकेट लेने में सफल रहे.
From injury to milestones! 💥
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2025
Keshav Maharaj marks his return in style with a brilliant seven-wicket haul! 💫
A masterful performance from #TheProteas Men’s premier spinner. 👏 pic.twitter.com/z11EXmRVbM
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, नोमान अली, साजिद खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के सपोर्ट में रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-विराट ने दूसरे ODI से पहले जमकर की प्रैक्टिस, एडिलेड से सामने आया वीडियो हुआ वायरल