बीते 22 जुलाई को बांग्लादेश और पाकिस्तान दूसरे टी20 में आमने-सामने थी. मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पड़ा. बांग्लादेशी टीम ने लो स्कोरिंग मैच में पाक टीम को महज 8 रनों से रौंदा दिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच महज औपचारिकता भरा रहेगा. यह मैच नाटकीयता से भरपूर रहा.
बांग्लादेश के हाथों दूसरा वनडे हारी पाकिस्तान
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस पाकिस्तान के पक्ष में रहा. कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई बांग्लादेश के 4 विकेट महज 28 के स्कोर पर गिर गए. मिडिल ऑर्डर में जाकेर अली ने 48 गेंदों पर 55 व महेंदी हसन ने 25 गेंदों पर 33 रन ठोके. जिसकी बदौलत मेजबान टीम 20 ओवर में 133 के स्कोर तक पहुंच सकी.
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. बांग्लादेश की गेंदबाजी के आगे उनका टॉप ऑर्डर बुरी तरह धराशायी हो गया. मेहमान टीम 47 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई. निचले क्रम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 32 बॉल पर 51 रन जड़े. हालांकि ये पारी उनकी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सकी. पाकिस्तान 19.2 ओवर में 125 पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें: England Women vs India Women: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में पटका, सीरीज पर किया कब्जा
तीन टी20 मैचों की सीरीज भी गंवाई
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 हारने के साथ पाकिस्तान तीन मैचों की श्रृंखला को गंवा बैठी. फिलहाल बांग्लादेशी टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. हार के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हो रही है. उनके पास आखिरी टी20 मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने का मौका रहेगा. दोनों टीमें सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जुलाई को इसी मैदान पर खेलने उतरेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आज 3.30 बजे से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच? जानें कहां देख सकते हैं LIVE