logo-image

VIDEO : भारत में हुआ ऐसा स्वागत, देखकर खुश हो गई पाकिस्तानी टीम, बाबर ने कहा स्पेशल थैंक्स

IND vs PAK : बुधवार को पाकिस्तानी टीम भारत पहुंची, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. इससे खुद हुए कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया अदा किया.

Updated on: 28 Sep 2023, 10:38 AM

नई दिल्ली:

IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम के खिलाड़ी बुधवार को हैदराबाद पहुंचे. भारत पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इस स्वागत व्यवस्था को देखकर पूरी पाकिस्तानी टीम काफी खुश हुई. इसके बाद खुद कप्तान बाबर आजम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस ग्रैंड वेलकम के लिए शुक्रिया अदा किया.

बाबर आजम ने कहा शुक्रिया

बुधवार को जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबा के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी से बस से होटल पहुंचे. इस दौरान भारतीय फैंस ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. इसे देखकर पाक खिलाड़ी काफी खुश हो गए. अब पाक कैप्टन बाबर आजम ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए भारत का शुक्रिया अदा किया और लिखा- ’हैदराबाद में मिले प्‍यार और समर्थन से अभिभूत हूं.’ बता दें, पाकिस्तानी टीम 7  साल बाद भारत आई है. इससे पहले साल 2016 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने भारत का दौरा किया था.

ये भी पढ़ें : बाप रे बाप! इतने महंगे हैं वर्ल्ड कप के स्टंप्स... एक की कीमत में आ जाएंगे कई बंगले

14 अक्टूबर को होगा IND vs PAK 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. मगर, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आपको बता दें, 1 लाख 32 हजार फैंस स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. पाक अपना पहला वॉर्म-अप मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.