5 अगस्त से शुरू होगा पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा, मैनचेस्टर में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को 28 अगस्त से खेला जाएगा. सभी टी20 मैचों को साउथम्पटन में खेला जाएगा.

टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को 28 अगस्त से खेला जाएगा. सभी टी20 मैचों को साउथम्पटन में खेला जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के साथ पांच अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट पांच से नौ अगस्त के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा. श्रृंखला के बाकी दोनों पांच दिवसीय मुकाबले साउथम्पटन के एजेस बाउल में 13 से 17 अगस्त और 21 से 25 अगस्त तक खेले जाएगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- धोनी का कायल है ये पाकिस्तानी दिग्गज, बोले- धोनी ने गांगुली की विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया

टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को 28 अगस्त से खेला जाएगा. सभी टी20 मैचों को साउथम्पटन में खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला शुरु होने से पहले इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ 30 जुलाई, एक और चार अगस्त को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी. पाकिस्तान की टीम 28 जून को इंग्लैंड पहुंची थी. वे 14 दिनों के पृथकवास पर है. टीम 13 जुलाई को टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें- चाहकर भी भारत में नहीं हो पाएगा IPL का आयोजन, सौरव गांगुली ने दिए स्पष्ट संकेत

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा, ‘‘आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों की पुष्टि हमारे खेल के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से सुरक्षित रूप से शुरू करना चाहते हैं. कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करके सभी स्तरों पर क्रिकेट पर जारी रहेगा.’’

Source : Bhasha

PAKISTAN CRICKET TEAM Cricket News pakistan Sports News england vs pakistan ENG Vs PAK England vs Pakistan Test Series
Advertisment