/newsnation/media/media_files/2025/09/22/pakistan-cricket-team-2025-09-22-17-28-28.jpg)
Pakistan Cricket Team Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में फाइनल की रेस अब रोमांचक हो गई है. सुपर-4 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर सभी को हैरान कर दिया है. वहीं भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इसके बाद से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. सुपर-4 में अब तक चारों टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं. इसके बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं पाकिस्तान की टीम आखिरी यानी चौथे नंबर पर है.
सुपर-4 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत
एशिया कप 2025 के सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में भारत 2 अंक के साथ टॉप पर है, क्योंकि टीम इंडिया की नेट रन रेट सबसे अच्छा है. वहीं दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है. बांग्लादेश ने सुपर-4 में श्रीलंका को हराया था. जबकि श्रीलंका की टीम तीसरे और पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. दोनों टीमें सुपर-4 में अपना पहला मैच हार चुकी है.
पाकिस्तान की बढ़ गई है परेशानी
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.689 है और वो चौथे नंबर पर है. ऐसे में अगले मैच में पाकिस्तान के लिए इस नेट रन रेट को कम करना उसके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. हालांकि पाकिस्तान को सुपर-4 में अभी 2 और मुकाबले खेलने हैं. पाकिस्तान की दूसरे मैच में श्रीलंका से भिड़ंत होगी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी.
पाकिस्तान को बड़े अंतर से करना होगी जीत दर्ज
अब पाकिस्तान 23 सितंबर को अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को हरा देती है, तो श्रीलंका की टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी. वहीं अगर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तो फिर पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराना होगा, लेकिन अगर बांग्लादेश टीम इंडिया को हरा देती है तो उसके पास 4 अंक हो जाएंगे. ऐसे में फिर 25 सितंबर को पाकिस्तान को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा, कि उसका नेट रन रेट बांग्लादेश से अच्छा हो जाए.
यह भी पढ़ें: ये हैं वो 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने T20I पारी की पहली गेंद पर लगाया है 'छक्का'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास से यूटर्न, 2 साल बाद टीम में हुई वापसी