PAK vs OMAN: ओमान के खिलाफ बड़े स्कोर की तैयारी में पाकिस्तान, 10 ओवर बाद ठोके इतने रन

PAK vs OMAN: पाकिस्तान एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है. ओमान के खिलाफ यह टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है. मोहम्मद हारिस ने शानदार फिफ्टी ठोकी.

PAK vs OMAN: पाकिस्तान एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है. ओमान के खिलाफ यह टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है. मोहम्मद हारिस ने शानदार फिफ्टी ठोकी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pakistan eying a big score against Oman in the asia cup Sahibzada Farhan scores fifty

PAK vs OMAN: ओमान के खिलाफ बड़े स्कोर की तैयारी में पाकिस्तान, 10 ओवर बाद ठोके इतने रन Photograph: (X)

PAK vs OMAN: पाकिस्तान और ओमान एशिया कप के तहत आमने-सामने है. सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई है. पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है.

Advertisment

पहला विकेट महज 4 के स्कोर पर गंवाने के बाद साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हारिस ने तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. विकेटकीपर हारिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा.

बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर पाकिस्तान

टी20 एशिया कप 2025 में अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. इसका श्रेय मोहम्मद हारिस की शानदार बल्लेबाजी को जाता है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 66 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी महज 43 गेंदों पर आई. राइट हैंड बैटर ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके व 3 गगनचुंबी छक्के लगाए. हारिस ने 153.48 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की.

24 वर्षीय बैटर शुरुआत से ही आक्रामक दिखे. उन्होंने आते ही कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी. मोहम्मद हारिस ने साहिबजादा फरहान के साथ मिलकर अहम साझेदारी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 10.4 ओवर में 85 रन जोड़े. ओमान के स्पिनर आमिर कलीम ने हारिस को अपना शिकार बनाया. जिन्होंने एक लाजवाब गेंद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड कर दिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज अब पहले जैसा नहीं, टिकटों की बिक्री पर दिखा इसका असर

ओमान को दूसरी सफलता की तलाश

ओमान को अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी करनी है, तो उन्हें जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा. हालांकि इसके लिए उन्हें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. बता दें कि वह मैच की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब का विकेट लेने में सफल रहे थे. इसका श्रेय शाह फैजल को जाता है. जिन्होंने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. 

ऐसा है मैच नंबर-4 का लेखा जोखा

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले खेलने आई पाकिस्तान टीम ने 14.3 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे. फखर जमान 9 व हसन नवाज 2 रन बनाकर जमे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: Grace Hayden: 'मैं नंगा घूमूंगा', मैथ्यू हेडन ने कुछ ऐसा कहा, बेटी ग्रेस हो गईं शर्म से पानी-पानी

Asia Cup 2025 PAKISTAN TEAM OMA vs PAK Live OMA vs PAK Asia Cup OMA vs PAK Pakistan vs Oman PAK vs OMAN
Advertisment