एशिया कप चैंपियन बनने के बाद पाकिस्तान को मिला मामूली इनामी राशि, प्लेयर्स के खाते में आएंगे सिर्फ चिल्लर

IND U19 vs PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इनामी राशी के तौर पर 15000 USA डॉलर मिले, जो भारतीय रुपये में तकरीबन 13.43 लाख है.

IND U19 vs PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इनामी राशी के तौर पर 15000 USA डॉलर मिले, जो भारतीय रुपये में तकरीबन 13.43 लाख है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND U19 vs PAK U19

IND U19 vs PAK U19

IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में 191 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के दिए 348 रनों के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया 156 रनों पर सिमट गई. वहीं खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान टीम को इनाम राशि के तौर पर 15000 USA डॉलर मिले, जो भारतीय रुपये में तकरीबन 13.43 लाख है. 

Advertisment

पाकिस्तान प्लेयर्स को इनामी राशि में से मिलेंगे बहुत कम पैसे

अब फैंस के मन होगा कि इन इनामी राशि में से सभी खिलाड़ियों को कितने-कितने रुपये मिलेंगे. अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ी शामिल थे. वहीं हेड कोच समेत सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद थे. ऐसे में इन पैसों को सभी में बांटा जाए तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खाता में 1 लाख रुपये से भी कम पैसे आएंगे. बड़े टूर्नामेंट जीतने के बाद खिलाड़ियों को इससे कही ज्यादा इनामी राशि मिलती है. 

समीर मिन्हास को मिले 2 अवॉर्ड

पाकिस्तान के लिए इस खिताबी मुकाबले में समीर मिन्हास ने कमाल की बल्लेबाजी की नजारा पेश किया. मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 9 छक्के निकले. समीर मिन्हास को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए समीर मिन्हास को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. 

पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया रही थी अजेय

भारतीय क्रिकेट टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही थी, लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारतीय टीम का विजय रथ को रोक दिया. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन फाइनल में हराने में कामयाब नहीं हो सकी. पाकिस्तान ने 191 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता है. जबकि भारत सबसे ज्यादा 6 बार ट्रॉफी को अपने नाम कर चुका है.

यह भी पढ़ें:  Year Ender 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली का साल 2025 में जमकर चला बल्ला, दोनों दिग्गजों ने जड़ दिए हैं इतने रन

India vs Pakistan vaibhav suryavanshi under 19 asia cup
Advertisment