पाकिस्तान टीम में फिर बवाल, PCB ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से 3 महीने पहले ही हेड कोच को किया बाहर

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच अजहर महमूद को उनके पद से हटा दिया गया है. PCB के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 में खत्म होना था.

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच अजहर महमूद को उनके पद से हटा दिया गया है. PCB के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 में खत्म होना था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Pakistan Test Head Coach

Pakistan Test Head Coach

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर से उथल-पुथल मचा हुआ है. पाकिस्तान टीम में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ और किसी की कुर्सी छिन ली गई है. दरअसल पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद का अनुबंध 3 महीने बाद खत्म होने वाली थी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इसके पद से हटा दिया है. 

Advertisment

अजहर महमूद हेड कोच की पद से हटे

अजहर महमूद का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मार्च 2026 में उनका अनुबंध खत्म होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही PCB ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. पाकिस्तान टीम को मार्च में टेस्ट सीरीज खेलनी है. अब देखने वाली बात होगी कि उनका अगला टेस्ट कोच कौन बनता है. 

पाकिस्तान को अब नए हेड कोच की तलाश

न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजहर महमूद का कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 में खत्म होने वाला था और पाकिस्तान को मार्च में ही टेस्ट सीरीज खेलनी है. PCB के लिओ ये सही होगा कि वो नए हेड कोच को लेकर प्लानिंग करें. बता दें कि महमूद ने पाकिस्तान के नेशनल टीम के साथ कई जिम्मेदारी निभाई है. उनका बोर्ड के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट था. वो पिछले साल पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच बने थे. PCB ने सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है और ऐसा संभव है कि पूरे सपोर्ट स्टाफ बदले जा सकते हैं.

मार्च से शुरू होगा पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान टीम को मार्च 2026 में बांग्लादेश का दौरा करना है. जहां 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करेगा. बता दें कि पाकिस्तान की टीम अब तक एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं पहुंची है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम इस बार खुद में सुधार लाना चाहेगी और फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. 

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी BBL से हुए बाहर, PCB ने बुलाया वापस

PCB Azhar Mahmood
Advertisment