PAK vs AUS: पाकिस्तान ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की चटाई धूल, अबरार अहमद और सैम अयूब का शानदार प्रर्दशन

PAK vs AUS: गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से हरा दिया है. सैम अयूब ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया.

PAK vs AUS: गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से हरा दिया है. सैम अयूब ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs AUS

PAK vs AUS

PAK vs AUS: पाकिस्तान ने गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 168 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन 36 और जेवियर बार्टलेट 35 रन बनाए. इसके अलावा कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. वहीं पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए.

Advertisment

ट्रेविड हेड नहीं खेल पाए बड़ी पारी

पाकिस्तान के दिए 169 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 28 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा दिए. मैट शॉट 5 रन बनाकर सैम अयूब का शिकार बने. फिर सैम अयूब ने ही ट्रेविस हेड को चलता किया. हेड 13 गेंद पर 23 रन बनाकर चलते बने. 

कैमरून ग्रीन ने 36 और जेवियर बार्टलेट ने बनाए नाबाद 35 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. वहीं आखिरी में जेवियर बार्टलेट 25 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा मैट रेनशॉ 11 गेंद पर 15 रन बनाकर रनआउट हो गए. वहीं जोश फिलिप 10 गेंद पर 12 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने बल्ले के बाद गेंद से कमाल किया. उन्होंने 2 विकेट चटकाए. जबकि अबरार अहमद ने भी 2 विकेट लिए. इसके अलावा शादाब खान और मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता मिली.

पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 168 रन बनाए थे. टीम के लिए सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 20 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला. कप्तान सलमान अली आगा 27 गेंद पर 39 रन बनाए. वहीं बाबर आजम 20 गेंद पर 24 रन बनाए. इसके अलावा उस्मान खान 14 गेंद पर 18 रन बनाए. जबकि मोहम्मद नवाज ने 14 गेंद पर 15 रनों का योगदान दिया. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा महली बियर्डमैन और जेवियर बार्टलेट ने 2-2 विकेट लिए. जबकि 

यह भी पढ़ें:  ये हैं तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, दूर-दूर तक नहीं है रोहित-विराट का नाम

PAK vs AUS Abrar Ahmed
Advertisment