T20 World Cup 2026: पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान, बाबर आजम की टीम में एंट्री, ये स्टार पेसर हुआ बाहर?

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. देखिए उनका पूरा स्क्वाड...

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. देखिए उनका पूरा स्क्वाड...

author-image
Ashik Kumar
New Update
Pakistan squad

Pakistan squad Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. उसके लिए आज यानी 25 जनवरी को पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने पोस्ट कर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वाड की जानकारी दी है.

Advertisment

पाकिस्तान के स्क्वाड में हुए ये बड़े बदलाव

पाकिस्तान के स्क्वाड में बाबर आजम को जगह दी गई है, उनकी एक बार फिर से टी20 टीम में एंट्री हुई है. इसके साथ ही मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर रखा गया है. टीम से स्टार तेज गेंदबाज हरिस रऊफ को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी सलमान अली आगा को सौंपी गई है.

हाल ही में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को ऑस्ट्रेलिया में बिग बैग लीग खेलते हुए देखा गया, जिसके प्रदर्शन के दम पर बाबर आजम को तो टीम में जगह मिल गई लेकिन रिजवान टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे.

पाकिस्तान टीम में नसीम शाह और शाहीन अफरीदी पेस अटैक की कमान संभालेंगे. पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाजी की कमान मोहम्मद नवाज के हाथों में होगी. उनका साथ सैम अयूब देते हुे नजर आएंगे. टीम में उस्मान तारिख और उस्मान खान को भी मौका दिया गाय है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान ने किया अगर T20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट, तो मिलेगी इतनी बड़ी सजा, पाक में खत्म हो जाएगा क्रिकेट

Babar azam Pakistan squad T20 world Cup 2026
Advertisment