/newsnation/media/media_files/2025/09/18/pak-vs-uae-scorecard-2025-09-18-00-13-55.jpg)
pak vs uae scorecard Photograph: (social media)
PAK vs UAE: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 146 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में यूएई की टीम 105 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने 41 रनों से मैच को जीत लिया. इसी के साथ पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराया
पाकिस्तान के दिए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. पूरी टीम 17.4 ओवर में 104 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. यूएई की ओर से राहुल चोपड़ा ने सबसे बड़ी पारी खेली और वह 35 रन बनाकर आउट हुए.
उनके अलावा ध्रुव प्रसार 20, कप्तान मोहम्मद वसीम ने 14 और आलिशान शारफू 12 रन बनाकर आउट हुए. यूएई के ये 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके और बाकी के खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हुए. 17वें ओवर में पाकिस्तान ने 2 रन आउट किए और 41 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
पाकिस्तान ने दिया था 147 रनों का लक्ष्य
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियमन में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर फखर जमान ने खेली. वह 36 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. कप्तान सलमान अली आगा ने 20 रन बनाए. वहीं, एक बार फिर शाहीन शाह अफरीदी ने कैमियो इनिंग खेलकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
इसके अलावा, साहिबजादा फरहान 5, हसन नवाज 3, खुशदिल 4, मोहम्मद हारिस 18, मोहम्मद नवाज 4 रन और हारिस रॉफ शून्य पर आउट हुए. इस तरह पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन का स्कोर बनाया.
21 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान
यूएई और पाकिस्तान का मैच सुपर-4 के लिहाज से काफी अहम था, जिसे पाकिस्तान ने जीता और सुपर-4 में जगह बनाई. अब सुपर-4 में पहुंची पाकिस्तान का सामना 21 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम से होगा, जिसने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया था. आपको बता दें, ग्रुप-1 से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की हैं और यही वजह है कि दोनों के बीच एक और हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: IND va AUS: भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का दशकों पुराना महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को वनडे में मिली सबसे बड़ी हार