/newsnation/media/media_files/2025/09/16/pak-vs-uae-live-streaming-pakistan-vs-uae-match-when-where-and-how-to-watch-in-hindi-2025-09-16-14-38-18.jpg)
PAK vs UAE Live Streaming Pakistan vs uae match when where and how to watch in hindi Photograph: (SOCIAL MEDIA)
PAK vs UAE Live Streaming: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच होने वाला है, जिसपर सभी की नजरें टिकी होंगी. 17 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में जो टीम जीतेगी, वो आगे बढ़ेगी और जो हारेगी उसके लिए एशिया कप 2025 का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इस हाईवोल्टेज मैच को आप कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं?
डू और डाई है मैच
एशिया कप 2025 का सफर रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. ग्रुप-ए से भारत ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब यूएई और पाकिस्तान के बीच दूसरे राउंड में पहुंचने की जंग है. इसलिए 17 सितंबर बुधवार को खेला जाने वाला ये मैच काफी अहम होने वाला है. चूंकि, जो टीम इस मैच को जीतेगी, वो सुपर-4 में पहुंचेगी और जो टीम हारेगी, उसके लिए एशिया कप 2025 का सफर खत्म हो जाएगा.
कहां देख सकेंगे पाकिस्तान VS यूएई मैच LIVE?
एशिया कप के बाकी मुकाबलों की ही तरह पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मैच भी रात 8 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 7.30 बजे मैदान पर आएंगे. इस मैच को भारतीय फैंस टीवी पर सोनी नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ सोनीलिव पर उठा सकते हैं. साथ ही आप एशिया कप से जुड़ी अपडेट्स के लिए न्यूज नेशन की वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें.
एशिया कप में ऐसी हैं दोनों टीमें
संयुक्त अरब अमीरात टीम: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सिमरनजीत सिंह, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद फारूक, आर्यांश शर्मा, मतिउल्लाह खान, एथन डीसूजा, मुहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान
पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम
ये भी पढ़ें: Sports News: आनंदकुमार ने स्केटिंग में रचा इतिहास, गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: 8 मैचों के बाद ऐसा है एशिया कप की अंक तालिका का हाल, जानिए कौन निकला किससे आगे