/newsnation/media/media_files/2025/09/16/pak-vs-uae-head-to-head-record-in-asia-cup-2025-09-16-14-00-54.jpg)
Pak vs uae head to head record in ASIA CUP Photograph: (social media)
PAK vs UAE Head to Head: एशिया कप 2025 अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. टीमों के बीच सुपर-4 में पहुंचने की होड़ लगी हुई है. ग्रुप-ए से भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते और सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं, ओमान की टीम लगातार 2 मैच हारकर एलिमिनेट हो चुकी है. मगर, अब सवाल है कि पाकिस्तान या यूएई दोनों में से कौन सी टीम अगले राउंड तक पहुंचेगी? पाकिस्तान और यूएई को 17 सितंबर को आमने-सामने आना है, तो आइए जानते हैं कि इन टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं?
17 सितंबर को होगी पाकिस्तान VS यूएई की टक्कर
17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमों के पास 2-2 अंक हैं और दोनों ही टीमें सुपर-4 की रेस में हैं. ऐसे में जो भी टीम 17 सितंबर वाला मैच जीतेगी वही आगे बढ़ेगी.
एक ओर पाकिस्तान की टीम होगी, जो पिछले मैच में टीम इंडिया के हाथों एकतरफा हार का मुंह देखकर आ रही है, वहीं दूसरी ओर यूएई की टीम होगी, जिसने पिछले ही मैच में ओमान के खिलाफ जीत का स्वाद चखा है. इतना ही नहीं यूएई ने उस मैच में 170 रनों से अधिक का स्कोर बनाया था, जो इस टीम को कॉन्फिडेंस देगा.
PAK VS UAE Head to Head
पाकिस्तान और यूएई के बीच अब तक कुल 2 टी-20आई मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने ट्राई सीरीज में यूएई को धूल चटाई थी. मगर, अब मंच बड़ा है और पाकिस्तान की टीम को यूएई को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये टीम सरप्राइज कर सकती है.
एशिया कप में ऐसी हैं दोनों टीमें
संयुक्त अरब अमीरात टीम: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सिमरनजीत सिंह, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद फारूक, आर्यांश शर्मा, मतिउल्लाह खान, एथन डीसूजा, मुहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान
पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम
ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद अब इस टीम ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता, सुपर-4 के रास्ते में पैदा कर सकती है बाधा
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: 8 मैचों के बाद ऐसा है एशिया कप की अंक तालिका का हाल, जानिए कौन निकला किससे आगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us