/newsnation/media/media_files/2025/09/22/pak-vs-sl-head-to-head-record-in-hindi-this-will-be-do-or-die-match-for-both-team-in-asia-cup-2025-2025-09-22-20-43-58.jpg)
pak vs sl head to head record in hindi this will be do or die match for both team in asia cup 2025 Photograph: (social media)
PAK vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों ने सुपर-4 में अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना किया है. ऐसे में इस मैच में अब जो टीम जीतेगी, वो आगे बढ़ेगी और जो हारेगी, उसके लिए एशिया कप 2025 का सफर यहीं खत्म हो जाएगा.
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs SL Head to Head Record)
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 13 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, तो वहीं 10 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है.
3 साल बाद आमने-सामने होंगे पाकिस्तान और श्रीलंका
वैसे तो श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 23 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. मगर, इन दोनों टीमों के बीच पिछला टी-20 मैच 2022 में खेला गया था. इसके बाद से दोनों टीमों के बीच कोई टी-20 आई मैच नहीं खेला गया है. यानि 3 सालों के बाद T20I में श्रीलंका और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा.
डू और डाई है मैच
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका को अपने-अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को भारत ने हराया, तो वहीं श्रीलंका को बांग्लादेश के हाथों हार मिली. इसलिए अब ये दोनों ही टीमें ऐसी स्थिति में पहुंच गई हैं, जिसके कारण PAK vs SL मैच डू और डाई है.
ये तो तय है कि जो टीम इस मैच को जीतेगी, वो सुपर-4 में जीत का खाता खोलेगी और फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखेगी. वहीं, हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. इसलिए दोनों ही टीमें एड़ी चोटी का जोर लगा देंगी और ऐसे में आपको एक हाईवोल्टेज और कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिलना तय है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने खड़ा किया नया विवाद, अब ICC से कर दी थर्ड अंपायर की शिकायत, जानें क्या है मामला
ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया? आंकड़े भी जान लीजिए