/newsnation/media/media_files/2025/02/12/WkOecGbWBqX04cjHl4ox.jpg)
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 353 रनों का लक्ष्य (Social Media)
PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 352 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मैथ्यू ब्रीत्जके ने रन 83 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 82 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए. जबकि ख़ुशदिल शाह और नशीम शाह को एक-एक सफलता मिली.
टेम्बा बावुमा ने बनाए 82 रन
साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ओपनिंग करने उतरे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद शाहीन अफरीदी ने टोनी डी जोरजी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टोनी डी जोरजी 18 गेंद पर 22 रन बनाए. इसके बाद टेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रीत्जके के बीच दूसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी हुई. टेम्बा बावुमा 96 गेंद पर 82 रनों की पारी खेलकर रनआउट हो गए.
हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी
इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्जके और हेनरिक क्लासेन के बीच एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई. फिर ब्रीत्जके को ख़ुशदिल शाह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ब्रीत्जके 84 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके बाद हेनरिक क्लासेन एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें को नशीम शाह ने पवेलियन भेजा. क्लासेन 56 गेंदों पर 87 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्का निकला. इसके बाद काइल वेरिन 32 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कॉर्बिन बॉश नाबाद 15 रन बनाए.
An innings with great impetus from Heinrich Klaasen as he brings up 50 🔥👏🏏.#WozaNawe#BePartOfIt#PAKvSApic.twitter.com/qFCucX0Bpy
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 12, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 स्पिनर हैं अल्लाह गजनफर के पोटेंशियल रिप्लेसमेंट, मुंबई इंडियंस इनमें से एक को जोड़ सकती है साथ
यह भी पढ़ें: KL Rahul: खत्म हुई टीम इंडिया की चिंता, फॉर्म में लौटे केएल राहुल, तीसरे वनडे में खेली धमाकेदार पारी
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer: शतक से चूके श्रेयस अय्यर, लेकिन उनका फॉर्म देख खुश हैं फैंस