/newsnation/media/media_files/2025/02/18/gMzYEcnxR6xKV8JdBhRp.jpg)
PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में होगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत (Social Media)
PAK vs NZ Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होने में महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. चलिए जानते हैं कि इस मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं.
हाल ही में पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम ने हिस्सा लिया था. इस सीरीज के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब को अपने नाम किया है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड का सामना करना आसान नहीं होगा.
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और फखर जमान करेंगे ओपनिंग
इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए फखर जमान और बाबर आजम ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं सऊद शकील नंबर-3 और कप्तान मोहम्मद रिजवान नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में नसीम शाह को मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड के लिए ओपन करने उतरेंगे रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 की बात करें तो रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करेंगे. वहीं नंबर-3 पर केन विलियमसन खेलने उतर सकते हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर को ग्लेन फिलिप्स और टॉम लैथम संभालते नजर आएंगे.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस रऊफ.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, जैकब डफी और विल ओ'रूर्के.
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को कभी नहीं हरा सकती पाकिस्तान
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों ही मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार 2009 में दोनों टीमें आमने-सामने थी. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: मोहम्मद शमी से ज्यादा तो इस दिग्गज बल्लेबाज ने लिए हैं बांग्लादेश के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा विकेट