IND vs ENG: डबल फेस निकला ओवल का पिच क्यूरेटर, भारतीय प्लेयर्स 2.5 मीटर दूर रहेंगे और इंग्लैंड खिलाड़ी पिच पर करेंगे प्रैक्टिस

IND vs ENG: गौतम गंभीर के साथ झगड़े के बाद ओवल के पिच क्यूरेटर की पोल खुल गई है. ओवल के क्यूरेटर पिच के पास खड़े होकर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ ठहाके लगाते नजर आए.

IND vs ENG: गौतम गंभीर के साथ झगड़े के बाद ओवल के पिच क्यूरेटर की पोल खुल गई है. ओवल के क्यूरेटर पिच के पास खड़े होकर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ ठहाके लगाते नजर आए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 5th Test Match

IND vs ENG 5th Test Match Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के पांचवे टेस्ट से पहले ओवल के पिच क्यूरेटर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कहासुनी को गई थी. ओवल के क्यूरेटर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा था, जिसके बाद गंभीर गुस्सा हो गए थे. अब इंग्लैंड के पिच क्यूरेटर की पोल खुल गई है. क्यूरेटर ली फोर्टिस पिच के पास खड़े होकर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ ठहाके लगाते देखा गया है

Advertisment

ओवल पिच पर प्रैक्टिस करते नजर आए जो रूट और ओली पोल

इंग्लैंड के कोच और खिलाड़ियों बिना किसी रोक टोक के पिच के करीब गए. यहां तक इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ऑली पोप मैच की मेन पिच के ऊपर शैडो प्रैक्टिस करते भी नजर आए. शैडो प्रैक्टिस वह होती है, जब बैटर बिना कोई गेंद और बॉलर के अपना बैट स्विंग, तकनीक जैसी चीजों का आंकलन करते हैं. इतना ही नहीं जो रूट और पोप स्पाइक वाले जूते पहन कर पिच पर प्रैक्टिस कर रहे थे. जबकि भारतीय टीम ने स्पाइक वाले जूते भी नहीं पहने थे, फिर भी उन्हें पिच से दूर रहने की सलाह दी गई थी.

ओवल पिच क्यूरेटर की खूली पोल

ऐसा लग रहा है कि ओवल के क्यूरेटर का ये नियम सिर्फ भारतीय टीम और खिलाड़ियों के लिए है. उनका ये नियम दोहरे मापदंडों को दर्शाता है. गौतम गंभीर की क्यूरेटर के साथ झगड़े की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पिच पर प्रैक्टिस करने और बेन स्टोक्स, मैक्कुलम के पिच के पास खड़े होने की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. भारतीय फैंस अपना प्रतिक्रियां दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Brendan Taylor: 39 साल के दिग्गज खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी, ICC ने इस वजह से लगाया था बैन

यह भी पढ़ें:  Brendan Taylor: 39 साल के दिग्गज खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी, ICC ने इस वजह से लगाया था बैन

sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england joe-root जो रूट भारत-इंग्लैंड Oval Pitch curator
      
Advertisment