World Cup में भारत के लिए रोहित शर्मा- केएल राहुल ने ही किया है ये कारनामा

ODI World Cup : रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी के नाम वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड है. दोनों खिलाड़ियों ने यह कारनामा वर्ल्ड कप 2019 में किया था.

ODI World Cup : रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी के नाम वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड है. दोनों खिलाड़ियों ने यह कारनामा वर्ल्ड कप 2019 में किया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
World Cup में भारत के लिए रोहित-राहुल ने ही किया है ये कारनामा

World Cup में भारत के लिए रोहित-राहुल ने ही किया है ये कारनामा( Photo Credit : Social Media)

ODI World Cup  Rohit Sharma KL Rahul : भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. वर्ल्ड कप 2011 के बाद पहली भारत इस टूर्नामेंट का मेजबानी करेगा. भारत इस वर्ल्ड कप को जीतकर 12 साल से सूखे को खत्म करना चाहेगा. बता दें कि भारत ने आखिरी बार एमएस धोनी की अगुवाई में 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा पर ज्यादा निर्भर रहेगी. पिछले वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने कई रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था. इस बार वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे. इस बीच आज हम आपको एक ऐसा कीर्तिमान बताने जा रहे हैं, जो अभी तक सिर्फ एक ही बार टीम इंडिया ने किया है. यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी ने अपने नाम किया था.

वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ 3 बार दोनों ओपनर ने लगाए हैं शतक

Advertisment

वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 बार ये कारनामा हुआ जब किसी टीम के दोनों ओपनर ने शतक जड़ा हो. साल 2010 में पहली बार किसी टीम के दोनों ओपनर ने शतक लगाया था. ये काम पहले श्रीलंका के उपल और तरंगा की जोड़ी ने किया था. फिर उसी साल 2010 में ही इन दोनों बल्‍लेबाजों ने इंग्‍लैंड के खिलाफ फिर यही कारनामा किया था. इसके बाद वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल की जोड़ी ने बतौर ओपनर शतक जमाया था.  केएल राहुल ने 111 और रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले टीम इंडिया में इन 6 खिलाड़ियों की हुई वापसी, पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी थी मात

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाए थे. जवाब में रोहित शर्मा और केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार फिर रोहित शर्मा और केएल राहुल की टीम इंडिया और फैंस को काफी उम्मीदें होंगी कि ये दोनों ओपनर टीम को शानदार शुरुआत दिलाएं.  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को भारी पड़ेगा ये एक्सपेरिमेंट, हारे तो धोनी-विराट की सालों की मेहनत खराब

Centuries for both openers in ODI World Cup odi WORLD CUP 2023 ICC ODI World Cup 2023 India VS Sri Lanka kl-rahul यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 वनडे विश्‍व कप में दोनों सलामी बल्‍लेबाजों के Rohit Sharma World Cup 2023 ICC World Cup 2023 रोहित शर्मा
Advertisment