Captains Day के लिए अहमदाबाद पहुंचे बाबर आजम का हुआ जोरदार स्वागत( Photo Credit : Social Media)
ODI World Cup 2023 Rohit Sharma Babar Azam : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं. इस बड़े टूर्नामेंट से एक दिन पहले पहले आज कैप्टन्स डे का आयोजन किया गया, जहां सभी 10 टीमों के कप्तान एक साथ नजर आए और मीडिया से बातचीत की. कप्तानों के इस कार्यक्रम में भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी शामिल थे. कप्तानों की बातचीत से पहले अहमदाबाद में बाबर आजम का स्वागत भी काफी शाही अंदाज में किया गया. इसी बीच Rohit Sharma और बाबर के मिलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित और बाबर लगे गले
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम कैप्टन्स डे के लिए हैदराबाद से अहमदाबाद पहुंचे. बाबर के अहमदाबाद पहुंचने का एक वीडियो PCB ने ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर एयरप्लेन से उतरकर होटल पहुंच रहे हैं. जहां वो अपने कई फैंस से मिले और इसके बाद होटल पहुंचने के बाद उनकी मुलाकात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से हुई. रोहित से मिलते ही बाबर उनसे गले मिले. इस वीडियो को क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Hyderabad ✈️ Ahmedabad
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 4, 2023
Our captain is all set for the ICC Captains’ Day ©️#CWC23pic.twitter.com/N6TwAGFocb
अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान का सामना
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. वहीं भारत वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दोनों टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने-सामने होंगी. जबकि भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अगस्त को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी भी भारत को मात नहीं दे पाई है. इन दोनों टीमों का सामना वर्ल्ड कप में 7 बार हुआ है, जहां हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में हो गई ऋषभ पंत की एंट्री, गिल-ईशान के साथ इस भूमिका में आए नजर