Rishabh Pant ODI World Cup 2023 : भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री हो ही गई है. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में भले ही पंत मैदान पर खिलाड़ियों का साथ नहीं दे सकेंगे, लेकिन हाल ही में वर्ल्ड कप से पहले पंत अपने साथी खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नजर आए हैं. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट से आगाज होने से पहले BCCI ने एक वीडियो जारी किया है. इसका वीडियो जारी किया है. जिसमें पंत, शुभमन गिल और ईशान किशन नजर आ रहे हैं.
ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. पिछले साल वह कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद से वह डॉक्टरों की देखरेख में तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें मैदान पर देखा जा सकता है. पंत ने अभ्यास शुरू कर दिया है और वनडे विश्व कप के बाद वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. पंत वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ड्रीम 11 के एक प्रोमो वीडियो में नजर आए हैं. इस वीडियो में उनके साथ ईशान किशन और शुभमन गिल भी दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli के पास नहीं है वर्ल्ड कप मैचों की टिकट, मांगने वाले दोस्तों को दिया मजेदार मैसेज, अनुष्का ने भी कह दी ये बात
BCCI ने एक्स (ट्वीटर) पर एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंत बकरी चराने वाले के भूमिका में नजर आते हैं. पंत टीम इंडिया की बस को रास्ते में रोक लेते हैं और शुभमन व ईशान उनसे इसका कारण पूछते हैं कि 'ओए रिशू इधर क्यों रोक दिया, प्रैक्टिस ग्राउंड तो अभी 15 किमी दूर है न.' इसके जवाब में पंत कहते हैं कि 'वर्ल्ड कप है भाई लोग थोड़ा दौड़ कर जाओ, एक्सट्रा वार्म अप हो जाएगा. G.O.A.T (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाईम) बनना है कि नहीं.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलेगा भारत
भारत वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दोनों टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने-सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया का 11 अक्टूबर को नेपाल के साथ भिड़ंत होगा. जबकि भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अगस्त को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.