Advertisment

ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के बीच अचानक इस खिलाड़ी की हो रही वापसी, ये टीम और ज्यादा हो जाएगी मजबूत

Travis Head : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती दो मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ODI World Cup 2023, Travis Head

वर्ल्ड कप के बीच अचानक इस खिलाड़ी की हो रही वापसी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ODI World Cup 2023, Travis Head : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब टीम के लिए थोड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है. टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोट से उबर गए हैं. हेड ने नेट्स पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है. उन्होंने चोट से उबरने के बाद रविवार को नेट अभ्यास किया. ट्रेविस हेड वह बाएं हाथ में फ्रैक्चर से उबर चुके हैं. अब हेड की वनडे विश्व कप के लिए टीम में जल्दी वापसी की उम्मीद बढ़ गयी है. स्टार ओपनर की गुरुवार को भारत आने की संभावना है.

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ट्रेविस हेड तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आए थे. लेकिन वह जल्द ही वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए वह उपलब्ध होंगे इस बात की संभवना बहुत कम है. वह हालांकि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद 25 अक्टूबर को दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : 'लंबे छक्के आसानी से कैसे लगाते हो, बैट में कुछ है?', अंपायर ने Rohit Sharma से पूछा, जानें हिटमैन का जवाब

ट्रेविस हेड ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू ’ से कहा, 'मैं अच्छी तरह से अपनी इंजरी से फिट हो रहा हूं. यह मेरी उम्मीद से बेहतर है. हमने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया था, क्योंकि उसमें उबरने में 10 हफ्ते का समय लगता. हमें बताया गया कि ‘स्प्लिंट’ के साथ उबरने में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे.  

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में खोया उर्वशी रौतेला का मोबाइल, चोर ने लीक की सर्च हिस्ट्री!

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी प्लान के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ मैच मेरे चोटिल होने के लगभग छह सप्ताह के बाद है. आगे अगर सबकुछ ठीक रहा तो मैंने अपने लिए वही तारीख तय की है.'

odi WORLD CUP 2023 Rohit Sharma ICC World Cup 2023 Australia in odi World Cup 2203 Travis Head Australia Cricket Team cricket news in hindi sports news in hindi australia World Cup 2023 Cricket World Cup 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment