Advertisment

IND vs PAK मैच में खोया उर्वशी रौतेला का मोबाइल, चोर ने लीक की सर्च हिस्ट्री!

Urvashi Rautela Iphone Lost : भारत-पाकिस्तान मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची उर्वशी रौतेला का फोन चोरी हो गया है... ये बात खुद एक्ट्रेस ने बताई है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Urvashi Rautela Iphone Lost

Urvashi Rautela Iphone Lost ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Urvashi Rautela Iphone Lost : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला गया. खचाखच दर्शकों से भरे स्टेडियम में तमाम बड़े सेलिब्रिटीज भी अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela का नाम भी शामिल रहा. मगर, रविवार को उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मैच के दौरान उनका 24 कैरेट गोल्ड का आई फोन खो गया है. हालांकि, उनके इस पोस्ट पर यूजर्स अतरंगी कमेंट करते दिख रहे हैं....

खो गया उर्वशी रौतेला का I Phone

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा Urvashi Rautela अक्सर बड़े मैचों में टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचती हैं. ऐसे में उर्वशी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले में भी भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचीं और मैच इंज्वॉय किया. मगर, अगले दिन यानि रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "मेरा 24 कैरट का असली गोल्ड वाला iPhone नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है. अगर किसी को मिलता है तो प्लीज मदद करें. मुझसे जल्द से जल्द संपर्क करें. जो मेरी मदद कर सकें उन्हें टैग करें".

ये भी पढ़ें : VIDEO : सच में बॉल पर मंत्र फूंक रहे थे हार्दिक? मैच के बाद खुद बताई सच्चाई

फैंस ने कर दिया उर्वशी को ट्रोल

Urvashi Rautela उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्हें ट्रोल करने के लिए यूजर्स बहाना तलाशते हैं. अब जैसे ही उर्वशी ने अपने फोन के गुम होने की खबर शेयर की, तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि चोर ने उनकी सर्च हिस्ट्री लीक कर दी है, जिसमें ऋषभ पंत और नसीम शाह से जुड़ी सर्च दिख रही है. इतना ही नहीं कुछ ने इसे उर्वशी का पब्लिसिटी स्टंट भी बताया. बताते चलें, नसीम शाह और ऋषभ पंत को लेकर फैंस अक्सर उर्वशी को ट्रोल करते रहते हैं. इसकी वजह भी उनके पुराने बयान हैं.

Source : Sports Desk

narendra modi stiadium Urvashi Rautela tweet urvashi rautela lost her phone urvashi rautela phone India-Pakistan Urvashi Rautela News urvashi rautela phone search history india pakistan match icc world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment